‘बालवीर’ एक्टर देव जोशी करेंगे चांद की सैर, जाएंगे अंतरिक्ष, जानें एक्टर को कैसे मिला ये सुनहरा मौका
Dev Joshi SpaceX Moon Trip: बालवीर फेम एक्टर देव जोशी ने डियरमून क्रू में शामिल होंगे और 2023 में स्पेसएक्स रॉकेट में चंद्रमा के चारों ओर एक सप्ताह की लंबी यात्रा करेंगे. एक्टर इसका हिस्सा बनकर काफी खुश है. उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की.
Dev Joshi SpaceX Moon Trip: टीवी एक्टर देव जोशी के फैंस के लिए गुडन्यज है. देव उन आठ लोगों की टीम में शामिल है, जो डियर मून प्रोजेक्ट का हिस्सा है. देव अगले साल स्पेसएक्स रॉकेट में चंद्रमा के चारों ओर एक सप्ताह की लंबी यात्रा करेंगे. इस बारे में ‘बालवीर’ फेम एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं.
एक्टर देव जोशी करेंगे चांद की सैर
दरअसल, जापान के बिलेनियर यासुका मीजावा के इस मिशन में देव जोशी भी है. देव ने इस बारे में फैंस को बताते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. एक्टर ने अब बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि, मुझे हमेशा से अंतरिक्ष के बारे में जानने में दिलचस्पी रही है. जब मैं 2021 में बालवीर की शूटिंग कर रहा था, तब मेरी नजर इस पोस्ट पर पड़ी जिसमें कहा गया था कि एक जापानी अरबपति कलाकारों को अंतरिक्ष में ले जा रहा है. यह एक अनूठा अवसर था, इसलिए मैंने उनकी वेबसाइट देखी और आवेदन किया.
देव ने बताया कैसे उन्हें चुना गया
देव जोशी ने आगे बताया कि, सेलेक्शन का प्रोसेस काफी लंबा था. मुझे फिजिकल टेस्ट, मीटिंग्स और इंटरव्यू से गुजरना पड़ा, जहां वे मेरे बारे में जानना चाहते थे और क्या मैं चांद पर जाने के लिए फिट हूं. मुझे यासुका मीजावा से भी मिलने का मौका मिला. दुनिया भर से लगभग 10 लाख आवेदन आए थे और आठ नामों को अंतिम रूप देने से पहले कई दौर चले थे. मैंने हमेशा इसका सपना देखा था और अब मैं वास्तव में चांद पर जा रहा हूं. मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं.
देव जोशी ने ये गुडन्यूज फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा था, जब मैं आपके साथ यह अद्भुत समाचार साझा कर रहा हूं तो मैं अपनी खुशी व्यक्त नहीं कर सकता, लेकिन मैं कह सकता हूं कि यह बहुत बड़ा होने वाला है!!!! मुझे अंतरिक्ष और कला के क्षेत्र में एक साथ अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है.
Also Read: GHKPM Spoiler: बच्चों के सामने ही लड़ने लगे विराट- पाखी, काकू ने अश्विनी और निनाद को दी चेतावनी