Bangladesh Violence : शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में अराजक स्थिति बनी हुई है जिसको लेकर लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. अब बॉलीवुड से भी रिएक्शन सामने आने लगे हैं. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मामले को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक आबादी के खिलाफ हिंसा की खबर सुनकर दुखी हूं. वहां लोगों की जान जा रही है. परिवार विस्थापित हो रहे हैं. आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया. पूजा स्थलों को तोड़-फोड़ कर जला दिया गया. उम्मीद है कि नई सरकार हिंसा को रोकने का प्रयास करेगी. सरकार अपने लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी. मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थना उन सभी के लिए हैं जो कठिनाई का सामना कर रहे हैं. अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने #SaveBangladesiHindus टैग किया है.
45 जिलों में हिंदुओं के खिलाफ फैली हिंसा
हिंसा के कारण बड़ी संख्या में हिंदू जान बचाने के लिए बांग्लादेश छोड़ कर भागने पर मजबूर हो रहे हैं. वे भारत आना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के 64 में से 45 जिलों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा फैल चुकी है. इस हफ्ते हुई झड़पों में एक स्कूल शिक्षक की जान गई जबकि 45 अन्य घायल हो गये. बांग्लादेश के पंचगढ़, दिनाजपुर, बोगुरा, रंगपुर के अलावा शेरपुर किशोरगंज, सिराजगंज, मुगरा, नरैल, पश्चिम जशोर, पटुआखली, दक्षिण-पश्चिम खुलना, मध्य नरसिंगड़ी, सतखीरा, तंगैल, फेनी चटगांव, उत्तर-पश्चिम लक्खीपुर और हबीगंज जैसी जगहों से हिंसा की खबर आ रही है.
Read Also : Bangladesh Violence : बांग्लादेश में निशाने पर हिंदू, भय का माहौल, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
इन जिलों में हिंदुओं पर न केवल हमले किए जा रहे हैं, बल्कि उनकी संपत्तियों को भी लूटा जा रहा है. खबरों की मानें तो हिंदुओं से प्रोटेक्शन मनी मांगी जा रही है.