22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report : ‘अनुपमा’ और ‘कुंडली भाग्‍य’ का जलवा बरकरार, नंबर 4 पर बड़ा बदलाव, जानें नंबर 1 पर कौन सा सीरियल?

barc trp rating top 5 shows anupama number one kundali bhagya kumkum bhagya in list tarak mehta ka ooltah chashmah amitabh bachchan kbc 12 salman khan bigg boss 14 not in top 5 barc 43th week trp report bud : बार्क (BARC India) की 43वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते भी अनुपमा टॉप पर है और उसने 'कुंडली भाग्य' टॉप 2 पर हैं. इस हफ्ते भी सलमान खान का शो बिग बॉस 14 औऱ अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' लिस्ट से बाहर है. तो चलिए आपको बताते है इस हफ्ते टॉप 5 शोज

Trp Rating Top 5 Shows : बार्क (BARC India) की 43वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते भी अनुपमा टॉप पर है और उसने ‘कुंडली भाग्य’ टॉप 2 पर हैं. इस हफ्ते भी सलमान खान का शो बिग बॉस 14 औऱ अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ लिस्ट से बाहर है. तो चलिए आपको बताते है इस हफ्ते टॉप 5 शोज…

1. अनुपमा

टीआरपी लिस्ट में इस बार भी ‘अनुपमा’ नंबर एक पर है. इस सीरियल ने कुंडली भाग्य को पीछे छोड़ दिया है. ‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. इन दिनों शो में अनुपमा को अपने पति वनराज और काव्‍या के अफेयर का सच पता चल चुका है. वह वनराज के सामने अपनी बातों को मजबूती से रख रही है. इन दिनों शो का ट्रैक काफी दिलचस्प चल रहा है. इस शो को 8706 इंप्रेशन मिले हैं.

2. कुंडली भाग्य

श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर स्टारर ‘कुंडली भाग्य’ इस हफ्ते भी दूसरे नंबर पर है. पिछले काफी समय से यह शो टॉप पर था. इन दिनों शो में प्रीता और करण को रोमांस दिखाया जा रहा है. वहीं माहिरा की लूथरा हाउस में इंट्री हो चुकी है. एकबार फिर वह प्रीता की जिंदगी में मुश्किलें खड़ी करनेवाली है. इस शो को 7653 इम्‍प्रेशन मिले हैं.

3. कुमकुम भाग्य

एकता कपूर का शो ‘कुमकुम भाग्य’ पिछले हफ्ते चौथे पायदान पर खिसक गया था. लेकिन शो में वापसी करते हुए फिर तीसरे नंबर पर कब्‍जा जमा लिया है. पिछले हफ्ते इस नंबर पर साथ निभासा साथिया शो था, लेकिन इस बार वह लिस्‍ट से पूरी तरह बाहर है. शो में सृष्टि झा, शब्बीर अहलुवालिया, मृणाल ठाकुर मुख्य किरदार में है और शो काफी पुराना है. कुछ दिन पहले ही इस सीरियल में नए कलाकारों की एंट्री हुई है. वहीं, शो में इंदू दासी का किरदार निभाने वाली कलाकार जरीना रोशन खान का निधन हो गया है. शो को 6002 इम्‍प्रेशन मिले है.

4. गुम है किसी के प्‍यार में

स्‍टार प्‍लस का हाल ही में शुरू हुआ शो ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ ने टीआरपी चार्ट में धमाकेदार इंट्री मारी है. यह शो पिछले हफ्ते चौथे पायदान पर था. शो में नील भट्ट, ऐश्‍वर्या शर्मा और आएशा सिंह लीड रोल में हैं. एक पुलिसवाले की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के उतार-चढ़ाव लोगों का ध्‍यान खींच रहा है. इस शो को 5210 इम्‍प्रेशन मिले है.

Also Read: Kundali Bhagya Spoiler Alert : लूथरा हाउस लौट आईं माहिरा, प्रीता को इस बात का डर, आनेवाला है बड़ा ट्विस्‍ट

5. छोटी सरदारनी

पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्‍ट से गायब ‘छोटी सरदारनी’ ने टीआरपी लिस्‍ट में वापसी की है. कलर्स चैनल का ये शो लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. इस सीरियल के हर एक ट्विस्ट को दर्शक बड़े ही चाव से देखते हैं. शो में निमृत कौर अहलूवालिया, हितेश भारद्वाज, अवनेश रेखा और केविना टाक मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं. शो को 5165 इप्रेशन मिले हैं.

वहीं, टॉप 5 लिस्ट में इस बार भी ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’, बाहर है. ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’, ‘द कपिल शर्मा शो’, बिग बॉस 14, केबीसी 12 जगह बनाने में सफल नहीं हो पाया. हालांकि शो को पसन्द किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल लिस्ट से ये शोज गायब है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन बनेगा करोड़पति और बिग बॉस कब लिस्ट में अपनी जगह बना पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें