18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Ranking: टॉप 5 में ‘कुमकुम भाग्य’ ‘अनुपमा’ का जलवा बरकरार, जानें कौन सा शो नंबर 1 पर

Trp Rating Top 5 Shows : बार्क (BARC India) की 40वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस बार भी लिस्ट में 'कुंडली भाग्य' ने सारे शोज को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर है. अनुपमा शो दूसरे नंबर पर है. वहीं, अमिताभ बच्चन का 'कौन बनेगा करोड़पति 12' और सलमान खान का 'बिग बॉस 14' टॉप 5 कि लिस्ट में से बाहर है. लोगों को बेहद पसन्द आने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी दो पायदान नीचे फिसल गया है.

Trp Rating Top 5 Shows : बार्क (BARC India) की 40वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस बार भी लिस्ट में ‘कुंडली भाग्य’ ने सारे शोज को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर है. अनुपमा शो दूसरे नंबर पर है. वहीं, अमिताभ बच्चन का ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ और सलमान खान का ‘बिग बॉस 14’ टॉप 5 कि लिस्ट में से बाहर है. लोगों को बेहद पसन्द आने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी दो पायदान नीचे फिसल गया है.

1. कुंडली भाग्य

इस बार भी टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर जी टीवी का शो ‘कुंडली भाग्य’ है. इन दिनों शो में प्रीता को पृ्थ्वी के भाई पवन ने किडनैप कर लिया है. वहीं, माहिरा प्रीता की जगह करण के साथ मुंह दिखाई की रस्म में साथ है. कहा जाए तो इन दिनों शो का ट्रैक बेहद दिलचस्प चल रहा है, जो दर्शकों को बांध कर रखने में सक्षम है. श्रद्धा आर्य और धीरज धूपर अभिनीत शो पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी चार्ट पर हावी रहा है. कुंडली भाग्य को कुल 7801 इंप्रेसन्स मिले हैं.

2. अनुपमा

टीआरपी लिस्ट में इस बार ‘अनुपमा’ फिर से दूसरे नंबर पर है. इस सीरियल को कुल 7292 इंप्रेसन्स मिले हैं. ‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. इन दिनों शो में वनराज और अनुपमा अपनी 25वीं शादी की सालगिरह मना रहे है. वहीं, इस दौरान काव्या चाहती है कि वनराज उससे शादी करें. आनेवाले एपिसोड में दिलचस्‍प मोड़ आनेवाले हैं.

3. कुमकुम भाग्य

एकता कपूर का शो कुमकुम भाग्य पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में चौथे स्थान पर था. लेकिन इस बार ये शो तीसरे स्थान पर आ चुका है. शो में सृष्टि झा, शब्बीर अहलुवालिया, मृणाल ठाकुर मुख्य किरदार में है और शो काफी पुराना है. इस शो को 6257 इंप्रेसन्स मिले हैं.

Also Read: PHOTOS: स्टाइलिश आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखी हिना खान, तस्वीरें देखते ही हो जायेंगे फ़िदा

4. इंडियाज बेस्ट डांसर

पिछले हफ्ते डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ नंबर 5 पर काबिज था. लेकिन इस बार ये शो चौथे स्थान पर आ गया है. इस शो को मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज करते हैं. पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा की जगह नोरा फतेही नजर आ रही थी, लेकिन एक बार फिर से मलाइका ने शो पर वापसी कर ली है. इस सीरियल को 5766 इम्प्रेशन मिले है.

5. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

सब टीवी पर प्रसारित होनेवाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लगातार 12 सालों से लोगों को हंसाता आ रहा है. पिछले हफ्ते शो तीसरे नंबर पर था, लेकिन इस बार ये दो पायदान नीचे फिसल गया है. शो में सुनैना फौजदार और बलविंद सूरी की नई इंट्री हुई है. इस शो को 5667 इम्प्रेशन मिले हैं.

Also Read: इस बोल्ड फोटो की वजह से खबरों में छाई हुई हैं रश्मि देसाई, इस लुक में दिखीं बेहद हॉट

वहीं, इस बार भी ‘द कपिल शर्मा शो’ इस हफ्ते टॉप-5 से गायब है. लेकिन शो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इसके अलावा छोटी सरदारनी, शक्ति अस्तित्व के एहसास का शोज भी लोगों को पसन्द आ रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन बनेगा करोड़पति और बिग बॉस कब लिस्ट में अपनी जगह बना पाता है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें