14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report : ‘अनुपमा’ फिर टॉप पर, इमली को लगा झटका, यहां देखें पूरी लिस्ट

TRP Report Week 32: बार्क TRP रिपोर्ट जारी हो चुकी है. इस हफ्ते भी अनुपमा ने अपना टॉप पोजिशन बरकरार रखा है. रियेलिटी शो इंडियन आइडल 12 का हाल ही में फिनाले था जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. शो के विजेता पवनदीप राजन है जो उत्तराखंड के रहनेवाले हैं.

TRP Report Week 32: बार्क TRP रिपोर्ट जारी हो चुकी है. इस हफ्ते भी अनुपमा ने अपना टॉप पोजिशन बरकरार रखा है. रियेलिटी शो इंडियन आइडल 12 का हाल ही में फिनाले था जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. शो के विजेता पवनदीप राजन है जो उत्तराखंड के रहनेवाले हैं. वहीं इमली चौथे नंबर पर खिसक गई है. यहां देखें पूरी लिस्ट…

Anupamaa: रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर शो लगातार फैंस का फेवरेट बना हुआ है. यह शो टॉप पर बना हुआ है. जारी ट्रैक के अनुसार, अनुपमा और शाह परिवार ने ढोलकिया को सबक सिखाया और किंजल से छेड़छाड़ करने की कोशिश करने के बाद उसे सबके सामने बेनकाब किया. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को प्रॉपर्टी टैक्स चुकाने के लिए लोन भी ऑफर किया जाएगा.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील भट्ट और आयशा सिंह की मुख्य भूमिका के साथ, गुम है किसी के प्यार में पिछले आठ हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. शो में सम्राट की वापसी हो चुकी है लेकिन वो पत्रलेखा को तलाक देना चाहता है. वहीं सई विराट के साथ अपने रिश्ते को लेकर उलझन में हैं. अपकमिंग एपिसोड में सम्राट पाखी और विराट की लव लाइफ को परिवार के सामने बेनकाब करेगा .

Indian Idol 12: सिंगिंग रियलिटी शो जिसने पिछले हफ्ते अपना ‘ग्रेटेस्ट फिनाले एवर’ आयोजित किया था, जो लगातार 12 घंटे तक ऑनएयर रहा. यह शो टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. फिनाले को लोगों ने खूब पसंद किया. पवनदीप राजन जहां शो के विजेता के रूप में उभरे थे, वहीं अरुणिता कांजीलाल पहली रनर-अप थीं और उसके बाद सायली कांबले थीं.

Also Read: Gold Medalist नीरज चोपड़ा एक्टिंग में करेंगे डेब्यू? मधुर भंडारकर के सवाल का दिया ऐसा जवाब

Imlie : सुंबुल तौकीर और गशमीर महाजनी स्टारर शो इमली की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है. शो खिसककर चौथे नंबर पर आ गया है. पिछले हफ्ते यह तीसरे नंबर पर था. जारी ट्रैक के अनुसार, मालिनी ने आदित्य और इमली को एकदूसरे से दूर करने की ठान ली है. वो इमली को लगातार नीचा दिखा रही हैं.

Khatron Ke Khiladi 11 and Yeh Hai Chahtein: रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 11 पिछले दो हफ्ते से टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाये हुए है. धीरे-धीरे लेकिन लगातार KKK11 का नंबर गेम बढ़ रहा है. महक चहल रियलिटी शो से बाहर होने वाली लेटेस्ट कंटेस्टेंट हैं. पांचवें स्थान पर सरगुन कौर लूथरा और अबरार काजी स्टारर शो ये हैं चाहतें भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें