TRP Report: ‘अनुपमा’ की बादशाहत कायम, जानिए इस बार किन शोज ने टॉप 10 में मारी बाजी

TRP Report: 2024 के चौथे सप्ताह के लिए बार्क टीआरपी लिस्ट आ गई है और इस बार लिस्ट में ज्यादा फेरबदल देखने को नहीं मिली है. टॉप 10 में बिग बॉस 17, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम है किसी के प्यार में शामिल है. चलिए आपको टॉप 10 शोज के बारे में बताते है.

By Divya Keshri | February 2, 2024 9:57 AM
undefined
Trp report: 'अनुपमा' की बादशाहत कायम, जानिए इस बार किन शोज ने टॉप 10 में मारी बाजी 11

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा हर बार की तरह इस बार भी टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर बना हुआ है. शो को 2.7 की रेटिंग मिली है. इन दिनों कहानी ज्यादा दिलचस्प हो गई है. पांच साल बाद अनुज और अनुपमा फिर से मिले है.

Trp report: 'अनुपमा' की बादशाहत कायम, जानिए इस बार किन शोज ने टॉप 10 में मारी बाजी 12

गुम है किसी के प्यार में टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक बार फिर से है. सीरियल को 2.5 रेटिंग मिली है. शो में ईशान और रीवा की शादी होने वाली थी, लेकिन ईशान और सवी की शादी हो जाती है.

Trp report: 'अनुपमा' की बादशाहत कायम, जानिए इस बार किन शोज ने टॉप 10 में मारी बाजी 13

समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को 2.3 रेटिंग मिली है और ये तीसरे स्थान पर है. शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा को अरमान से प्यार होने लगा है. जबकी रूही अभीरा और अरमान को साथ में देखकर जलने लगी है.

Trp report: 'अनुपमा' की बादशाहत कायम, जानिए इस बार किन शोज ने टॉप 10 में मारी बाजी 14

विवादास्पद रियलिटी शो बिस बाॉस 17 का विनर मिल गया है. मुन्नवर फारूकी जीत गए है. इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसे 2 .1 रेटिंग मिली है.

Trp report: 'अनुपमा' की बादशाहत कायम, जानिए इस बार किन शोज ने टॉप 10 में मारी बाजी 15

कुछ महीने पहले शुरू हुआ शो झनक टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 शोज में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. शो को 2.0 रेटिंग मिली है.

Also Read: Anupama: कुछ महीनों में ही शो से कटेगा श्रुति का पत्ता! अनुपमा-अनुज पांच साल बाद फिर हो जाएंगे एक
Trp report: 'अनुपमा' की बादशाहत कायम, जानिए इस बार किन शोज ने टॉप 10 में मारी बाजी 16

इमली हर बार टीआरपी लिस्ट में रहता है. इस बार शो छठे नंबर पर है और इसे 2.0 रेटिंग मिली है. पिछले हफ्ते भी शो इसी नंबर पर था.

Trp report: 'अनुपमा' की बादशाहत कायम, जानिए इस बार किन शोज ने टॉप 10 में मारी बाजी 17

सीरियल पांड्या स्टोर इस बार सातवें स्थान पर है और इसे 1.8 रेटिंग मिली है. शो में लीप आया था और इसके बाद दर्शकों को इसकी नयी कहानी पसंद आने लगी. इसे आप स्टार प्लस पर देख सकते है.

Trp report: 'अनुपमा' की बादशाहत कायम, जानिए इस बार किन शोज ने टॉप 10 में मारी बाजी 18

निर्माता राजन शाही का शो बातें कुछ अनकही से को 1.8 रेटिंग मिली है. यह शो वंदना की कहानी को दर्शाता है जो एक सफल गायिका बनने की राह पर सभी बाधाओं के बावजूद जीत हासिल करती है.

Trp report: 'अनुपमा' की बादशाहत कायम, जानिए इस बार किन शोज ने टॉप 10 में मारी बाजी 19

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 15 सालों से टीवी पर आ रहा है. शो को 1.8 रेटिंग मिली है. शो हाल ही में दयाबेन की वापसी को लेकर सुर्खियों में था.

Trp report: 'अनुपमा' की बादशाहत कायम, जानिए इस बार किन शोज ने टॉप 10 में मारी बाजी 20

सीरियल परिणीति टीआरपी लिस्ट में इस बार दसवें नंबर पर है. इस सीरियल को आप कलर्स पर देख सकते हैं और ये लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान-रीवा के रिश्ते की सच्चाई जान सवी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक इमोशनल…

Next Article

Exit mobile version