23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report : ‘इंडियन आइडल 12’ की धमाकेदार इंट्री, ‘कुमकुम भाग्‍य’ लिस्‍ट से गायब, जानें किस नंबर पर कौन सा सीरियल

barc trp report week 48 top 5 tv serials anupama kundali bhagya indian idol 12 taarak mehta ka ooltah chashmah in trp list naagin 5 bigg boss 14 not in trp list know about number one serial trp list bud : बार्क (BARC India) की 48वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस बार बड़ा उलटफेर हुआ है. हालांकि इस हफ्ते भी रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा का सीरियल 'अनुपमा' पहले नंबर पर कब्‍जा जमा रखा है. वहीं 'कुंडली भाग्य' दूसरे नंबर पर बना हुआ है. हाल ही में शुरू हुए इंडियन आडइल ने भी टीआरपी लिस्‍ट में जगह बनाई है.

TRP Report : बार्क (BARC India) की 48वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस बार बड़ा उलटफेर हुआ है. हालांकि इस हफ्ते भी रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा का सीरियल ‘अनुपमा’ पहले नंबर पर कब्‍जा जमा रखा है. वहीं ‘कुंडली भाग्य’ दूसरे नंबर पर बना हुआ है. हाल ही में शुरू हुए इंडियन आडइल ने भी टीआरपी लिस्‍ट में जगह बनाई है. ‘बिग बॉस 14’ और ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ इस बार भी लिस्‍ट से गायब हैं. यहां देखें टॉप 5 की लिस्‍ट…

1. अनुपमा

इस हफ्ते भी ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. ‘अनुपमा’ शो में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, वनराज काव्‍या के घर शिफ्ट हो गया है. काव्‍या, पाखी का बर्थडे पार्टी मनाकर उसे अपनी तरफ करना चाहती है. वह अनुपमा को धमकी दे चुकी है कि वह धीरे-धीरे उसके पति की तरह उसके बच्‍चों को भी अपना बना लेगी. अनुपमा के सामने कई चु‍नौतियां हैं. शो में दिलचस्‍प ट्रैक चल रहा है. शो को 8657 इंप्रेशन मिले हैं.

2. कुडंली भाग्‍य

‘कुंडली भाग्‍य’ दूसरे नंबर पर है. शो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, प्रीता और सरला को माहिरा के जहर वाले लड्डू के बारे में पता चल गया है. प्रीता जान चुकी है कि माहिरा की मां रमोना ही जहर वाले लड्डू लेकर आई थी औऱ सरला के लड्डू से बदल दिया था. सारा सच सामने आ चुकी है कि लड्डू में जहर रमोना ने ही मिलाया था. इस शो को 7066 इंप्रेशन मिले हैं.

3. इंडियन आइडल 12

टीआरपी लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर हाल ही में लॉन्च हुआ शो ‘इंडियन आइडल 12’ ने जगह बनाई है. शो को नेहा कक्‍कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज कर रहे हैं. शो को एक से एक धुरंधर मिल चुके हैं. ऑडिशन राउंड में कई ऐसे कंटेस्‍टेंट सामने आए है जिन्‍होंने तीनों जजों का दिल जीत लिया है. इस शो को 6147 इंप्रेशन मिले हैं.

Also Read: ‘Kundali Bhagya’ की प्रीता व्‍हाइट ड्रेस में दिखी बेहद बोल्‍ड, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ गजब का पोज…’

4. इमली

हाल ही में स्टार प्लस पर शुरू हुआ नया शो ‘इमली’ शुरू हुआ है. इस शो को 5832 इंप्रेशन मिले हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, इमली आदित्‍य के साथ दिल्‍ली आ गई है. लेकिन यहां आदित्‍य के परिवारवाले इस बात से अंजान है कि इमली और आदित्‍य की पगडंडिया में जबरदस्‍ती शादी करवा दी गई है. इधर आदित्‍य की मालिनी से सगाई की तैयारी चल रही है. इमली आदित्‍य के घर पर नौकरानी बनकर रह रही है. शो में अभी कई दिलचस्प मोड़ आने वाले है.

5. तारक मेहता का उल्टा चश्मा

लंबे समय बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने दोबारा टीआरपी टॉप 5 की लिस्ट में जगह बना ली है. जारी ट्रैक में टप्‍पू सेना पिज्‍जा पार्टी करनेवाली है. लेकिन भिड़े को इस बात कर खबर लग चुकी है. अब्‍दुल ने भी टप्‍पू सेना का साथ देने से इंकार कर दिया है. इस कहानी ने लोगों को ध्‍यान खींचा है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : भिड़े की बेटी ‘सोनू’ इस तसवीर में दिखीं बेहद ग्‍लैमरस, एक्ट्रेस का ये बोल्ड अंदाज कभी नहीं देखा होगा

बता दें कि इस बार कुमकुम भाग्‍य टीआरपी लिस्‍ट से पूरी तरह से गायब हो गया है. वहीं बिग बॉस 14 फिर टॉप 5 में जगह बनाने में नाकामयाब रहा है. द कपिल शर्मा शो, कौन बनेगा करोड़पति 12, नागिन 5, छोटी सरदारनी और शादी मुबारक इस बार लिस्‍ट में जगह नहीं बना पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें