17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report : टॉप में ‘अनुपमा’ और ‘कुंडली भाग्‍य’ का जलवा बरकरार, ‘इंडियन आइडल 12’ लिस्‍ट से गायब, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

barc trp report week 51 anupama kundali bhagya kumkum bhagya imlie in trp list indian idol 12 kbc 12 not in list know which show is number one top 5 tv serials latest trp report bud : बार्क (BARC India) की 51वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस हफ्ते भी सास-बहू के शो टीआरपी लिस्ट में बने रहे. अनुपमा (Anupama) और कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) का जलवा बरकरार है.

TRP Report 51th week : बार्क (BARC India) की 51वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस हफ्ते भी सास-बहू के शो टीआरपी लिस्ट में बने रहे. अनुपमा (Anupama) और कुंडली भाग्‍य (Kundali Bhagya) का जलवा बरकरार है. वहीं इंडियन आइडल 12, सलमान खान का शो बिग बॉस 14, अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति 12 और द कपिल शर्मा शो लिस्ट से गायब दिखे. यहां देखें टॉप 5 की लिस्‍ट…

1. अनुपमा

पिछले कुछ महीनों से टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ नंबर एक पर बना हुआ है. ‘अनुपमा’ शो में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. जारी ट्रैक के अनुसार, किंजल औऱ पारितोष की शादी हो गई है. जिस दौरान काव्‍या ने वनराज से शादी करने की डिमांड कर दी. वहीं अनुपमा अकेले घर की और बाहर की जिम्‍मेदारी संभालने के लिए तैयार है. शो को 3.5 मिलियन इंप्रेशन मिले है.

2. कुंडली भाग्‍य

इस हफ्ते भी ‘कुंडली भाग्‍य’ दूसरे नंबर पर है. शो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं. शो को 2.9 मिलियन इंप्रेशन मिले है. इन दिनों शो में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. जारी ट्रैक के अनुसार, प्रीता और करण हनीमून के लिए मनाली में है. उनका हनीमून खराब करने के लिए माहिरा और शर्लिन भी वहां पहुंच गई है. वह दोनों को अलग करने के लिए बड़ा प्‍लान करनेवाली है.

3. इमली

स्टार प्लस का ये शो ‘इमली’ इस बार भी लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर है. आदित्य और मालिनी की शादी हो गई है. वहीं इमली आदित्य के घर पर नौकरानी बन कर रह रही है. सारे घरवाले इस बात से अनजान है कि इमली और आदित्य की शादी हो चुकी है. जब ये खुलासा होगा तब सबका क्या रिएक्शन होगा, ये देखना दिलचस्प होगा. शो को 2.8 मिलियन इंप्रेशन मिले है.

4. गुम है किसी के प्‍यार में

कुछ महीने पहले शुरू हुआ स्‍टार प्‍लस का शो ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ लिस्ट में चौथे स्थान पर है. शो में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्‍वर्या शर्मा लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, सई का मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हो गया है. वहीं सई और विराट की शादी से पाखी खुश नहीं है. वो चाहती है किसी तरह से सई विराट को छोड़कर चली जाए. शो को 2.7 मिलियन इंप्रेशन मिले है.

Also Read: Indian Idol 12 : सिंगर नेहा कक्कड़ दूसरी बार करना चाहती हैं शादी! ये है वजह

5 कुमकुम भाग्य

पिछले हफ्ते 5वें नंबर पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ औऱ ‘कुमकुम भाग्य’ दोनों ही थे. लेकिन इस बार कुमकुम भाग्‍य इस जगह पर है. शो को 2.5 मिलियन इंप्रेशन मिले है. कुमकुम भाग्य में शो को श्री‍ति झा, शब्‍बीर अहलुवालिया और नैना सिंह मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं, तारक शो लगातार 12 सालों से दर्शकों को हंसाता- गुदगुदाता आ रहा है.

Also Read: शहनाज गिल ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ आप दिल से…’

वहीं, बिग बॉस 14, द कपिल शर्मा शो, नागिन 5, शादी मुबारक, साथ निभाना साथिया 2, बैरिस्‍टर बाबू और दुर्गा जैसे शो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें