12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report : टॉप 5 में ‘अनुपमा’ और ‘इमली’ का जलवा बरकरार, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की दमदार वापसी, यहां देखें पूरी LIST

TRP Report 53 week : हाल ही में बार्क (BARC India) की 53वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस लिस्ट में एक बार फिर से स्टार प्लस पर आने वाला शो अनुपमा (Anupama) पहले नंबर पर है. लिस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है ने लंबे टाइम के बाद कमबैक किया है. वहीं, सलमान खान का शो 'बिग बॉस 14' लिस्ट में अपनी जगह बनाने में साफल नहीं हो पाया. कुछ ऐसा ही हाल अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति 12 औऱ इंडियन आइडल भी दर्शकों को लुभा नहीं पाए.

TRP Report 53 week : हाल ही में बार्क (BARC India) की 53वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस लिस्ट में एक बार फिर से स्टार प्लस पर आने वाला शो अनुपमा (Anupama) पहले नंबर पर है. लिस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है ने लंबे टाइम के बाद कमबैक किया है. वहीं, सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 14’ लिस्ट में अपनी जगह बनाने में साफल नहीं हो पाया. कुछ ऐसा ही हाल अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति 12 औऱ इंडियन आइडल भी दर्शकों को लुभा नहीं पाएं.

1. अनुपमा

टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ फिर से नंबर एक पर बरकरार है. ‘अनुपमा’ शो में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के मुताबिक, वनराज के एक्सीडेंट के बाद से ही शो दिलचस्प हो गया है. वनराज अनुपमा को कई बातों के लिए सॉरी बोलता है, तो दूसरी तरफ काव्या परेशान है कि कही वनराज उसे छोड़ ना दें.

2. इमली

स्टार प्लस का ये शो ‘इमली’ पिछले हफ्ते की तरह इस बार दूसरे नंबर पर है. सुंबुल तौकीर खान के इस सीरियल को दर्शक खूब पसन्द कर रहे है. आदित्य गांव गया है जहां एक बार फिर से सारे गांववालों के सामने दोनों को पति-पत्नी का नाटक करना पड़ता है. इधर मालिनी की मां उसे समझाती है कि उसे आदित्य के साथ गांव जाना चाहिए, लेकिन वो मना कर देती है. आने वाला एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : ‘नायरा’ का रेड ड्रेस में किलर लुक, ‘नागिन’ सुरभि चंदना ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखाई हॉट अदाएं

3. कुंडली भाग्‍य

इस हफ्ते भी ‘कुंडली भाग्‍य’ तीसरे पायदान पर है. शो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, प्रीता अक्षय की सच्चाई पता करने में लगी हुई है. उसे मालूम है कि कृतिका से वो झूठ बोल कर शादी करने की तैयारी कर रहा है. क्या प्रीता लूथरा हाउस में अक्षय के झूठ से नाकाब हटा पाएगी, ये आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा.

4. गुम है किसी के प्‍यार में

स्‍टार प्‍लस का शो ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ लगातार टॉप 5 में बना हुआ है. पिछले बार की तरह शो को चौथा स्थान मिला है. शो में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्‍वर्या शर्मा लीड रोल में हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, सई के लिए घरवाले हर तरह की कोशिश कर रहे है कि वो घर छोड़कर चली जाए. इधर सई ने एक विराट की शिवानी बुआ को एक झूठे लड़के से बचाया, जो उसे अपने प्यार के जाल में फंसा रहा था.

Also Read: Kundali Bhagya Upcoming Episode : अक्षय को लेकर करीना ने प्रीता को सुनाई खरी-खोटी, कृतिका के बारे में करण ने कही ये बात

5. ये रिश्ता क्या कहलाता है

पिछले हफ्ते कुमकुम भाग्य आखिरी पायदान पर था, लेकिन इस बार ये रिश्ता क्या कहलाता है ने अपनी जगह बना ली है. इस हफ्ते शो में नायरा की मौत को दिखाया गया है, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी है. नायरा और कार्तिक की जोड़ी को फैंस काफी पसन्द करते है, ऐसे में नायरा का ट्रैक खत्म करना उनके चाहने वालों के लिए एक झटका जैसा था. अब शो में कुछ बदलाव देखने को मिलने वाला है.

वहीं, बिग बॉस 14, द कपिल शर्मा शो, ये हैं चाहतें और छोटी सरदारनी जैसे शोज टॉप 5 में जगह नहीं बना पाए. जबकि हाल ही में शुरू हुआ शो शादी मुबारक, दुर्गा भी लिस्ट में कही नजर नहीं आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागिन 5 दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पा रहा, ऐसे में कहा जा रहा है कि शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है.

Also Read: Anupama Upcoming Episode : अनुपमा को बा ने इशारों- इशारों में कही ये बात, समर को मिली नंदिनी की सीक्रेट डायरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें