12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report: ये रिश्ता क्या कहलाता है की हालत खराब, टॉप पर पहुंचा ये सीरियल, जानें इस हफ्ते किस 10 शोज ने मारी बाजी

2024 के छठे सप्ताह के लिए बार्क ने टीआरपी रेटिंग जारी कर दी है. इस बार टॉप 10 टीआरपी लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि कौन सा शो टॉप पर है, तो आपको बताते है.

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा ने एक बार फिर से सबको पीछे छोड़ते हुए नंबर एक के स्थान पर अपना कब्जा कर लिया है. सीरियल को 2.8 रेटिंग मिली है. अपकमिंग ट्विस्ट के लिए मेकर्स नयी एंट्री करवाने वाले है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 3
Trp report

भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीआरपी लिस्ट में हर बार की तरह दूसरे नंबर पर है. सीरियल को 2.4 रेटिंग मिली है. शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान और सवी की शादी हो गई है.

Jhanak1
Trp report

स्टार प्लस पर कुछ ही समय पहले सीरियल झनक शुरू हुआ है और इसे 2.3 रेटिंग मिली है. सीरियल ने ये रिश्ता क्या कहलाता है को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान ले लिया है. शो में दिखाया जाएगा कि अनिरुद्ध की मंगेतर को पता चल गया है कि झनक से अनिरुद्ध की शादी हो गई है.

Ye Rishta1 1
Trp report

समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस बार तीसरे स्थान से गिररकर चौथे स्थान पर आ गया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा को अरमान से प्यार हो गया है. सीरियल को 2.3 रेटिंग मिली है.

Imlie
Trp report

स्टार प्लस के हिट सीरियल इमली में इन दिनों दर्शकों को खूब सारा ट्विस्ट देखने मिल रहा है. अगस्त्य की मौत हो गई है और उसके जाने से इमली टूट गई है. हालांकि अगस्त्य की दोबारा शो में एंट्री होगी. शो को 1.9 रेटिंग मिली है.

Pandya Store3
Trp report

पांड्या स्टोर की रेटिंग इस बार छठे स्थान पर है. सीरियल को 1.8 रेटिंग मिली है. शो हर बार टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में रहता है. शो में मेकर्स नया टर्न एंड ट्विस्ट लेकर आने वाले है.

Teri Meri Dooriyann1
Trp report

तेरी मेरी डोरिया इस बार सातवें स्थान पर है और इसे 1.8 रेटिंग मिली है. शो में दिखाया जा रहा है कि कीरत और वीर की शादी टूट गई है. साहिबा और अंगद भी तलाक लेने वाले है.

Shiv Shakti1
Trp report

कलर्स का पॉपुलर सीरियल शिव शक्ति इस बार आठवें नंबर है. ये शो दर्शकों को काफी पसंद आता है.

Baatein Kuch Ankhaee1 1
Trp report

स्टार प्लस के सीरियल बातें कुछ अनकही सी इस बार टीआरपी लिस्ट में नौवें स्थान पर है. शो की वर्तमान कहानी दर्शकों को पंसद आ रही है और आने वाले एपिसोड में दर्शकों को बहुत कुछ देखने मिलेगा.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 3
Trp report

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 15 सालों से टीवी पर आ रहा है. इसकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई है. इस बार सीरियल को 1.7 रेटिंग मिली है.

यहां पढ़ें- TRP Report: ‘अनुपमा’ की बादशाहत कायम, जानिए इस बार किन शोज ने टॉप 10 में मारी बाजी



Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें