15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसातें-मौसम प्यार फेम एक्टर कुशाल टंडन लंबे समय बाद लौटे टीवी पर, बोले- छोटे पर्दे को कोई चुनौती नहीं दे सकता

कुशाल टंडन इन दिनों सीरियल ‘बरसातें-मौसम प्यार’ में नजर आ रहे है. एक्टर लंबे समय के बाद वापसी कर रहे है. इस पर उन्होंने कहा था, ऐसा कोई गैप नहीं था. साल 2017 में मेरा शो ‘बेहद’ खत्म हुआ था. अगले साल 2018 में मैंने ‘हम’ वेब सीरीज की.

छोटे पर्दे पर इन दिनों ‘बरसातें-मौसम प्यार’ का शो ऑन एयर है. एकता कपूर निर्मित इस शो से अभिनेता कुशाल टंडन पांच सालों के लंबे अंतराल के बाद टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं. कुशाल टंडन कहते हैं कि मैं कहीं गया नहीं था, यही था. मैं बस क्वालिटी काम करने में यकीन करता हूं. जिस वजह से यह ब्रेक हुआ. उनके इस शो और करियर पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

टीवी से दूरी की वजह क्या थी और इन वर्षों में क्या किया?

ऐसा कोई गैप नहीं था. साल 2017 में मेरा शो ‘बेहद’ खत्म हुआ था. अगले साल 2018 में मैंने ‘हम’ वेब सीरीज की. उसके बाद ‘बेबाकी’और फिर जी5 का एक शो था ‘अनलॉक’. इसके बाद मैंने अपना रेस्टोरेंट शुरू किया और फिर मैं उसमें व्यस्त हो गया. उसके बाद छह महीने बेड पर था, क्योंकि मैं बैक फ्लिप मार रहा था और मेरे बैक में बुरी तरह से चोट लग गयी. इन सबके साथ दो साल कोविड में भी चले गये, तो मैंने सोच समझकर कोई ब्रेक नहीं लिया था. बस ये गैप हो गया.

आमतौर पर लोग वेब सीरीज करने के बाद टीवी पर वापस लौटते नहीं हैं?

क्यों नहीं यार, टीवी से ही आये हैं, तो टीवी से दिक्कत क्या है. टीवी के दर्शक बहुत बड़े हैं. वैसे मैंने टीवी पर बहुत कम काम किया है. एक मैंने ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ किया था और दूसरा ‘बेहद’ और अब ये शो है. मैंने अपने दस साल की एक्टिंग जर्नी में सिर्फ तीन टीवी शो ही किये हैं. टीवी फीमेल ओरिएंटेड माना जाता है, लेकिन मैं टीवी पर भी बेहतरीन किरदारों में ही नजर आया हूं. इस शो के लिए एकता मैम ने मुझे कहा कि तुम्हें दिमाग में रखकर ये शो लिख रही हूं. ऐसा ऑफर कितनों को मिलता है.

शो में आपका किरदार क्या है ?

मेरे किरदार का नाम इस शो में रेयांश है. मैं जैसा निजी जिंदगी में हूं, रेयांश वैसा ही है. कम से कम 40 प्रतिशत तो वैसा ही है. यह नये दौर की प्रेम कहानी है. मेरा एक न्यूज हाउस है. वहां शिवांगी जोशी का किरदार इंटर्न करने के लिए आती है. दोनों की पर्सनालिटीज एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है. बावजूद इसके कैसे दोनों में प्यार हो जाता है. यही कहानी है. यह बहुत ही रियल और प्रैक्टिकल शो है.

कई बार टीवी के कई सीन्स का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया जाता है. एक्टर के तौर पर आप इस बात का कितना ख्याल रखते हैं ?

हम ऐसे सीन्स करते ही नहीं है, जिसके मीम्स बने या कोई सीन का मजाक बने. मैं कम काम करता हूं, पर अच्छा काम करना चाहता हूं, जिसमें मैं अपनी पर्सनालिटी को सामने लेकर आऊं.

इन दिनों ये बात आम है कि ओटीटी टेलीविजन के लिए चुनौती बन गया है ?

छोटे पर्दे को कोई चुनौती नहीं दे सकता है. छोटे पर्दे के अपने दर्शक हैं, जो हमेशा रहेंगे. वैसे जितने अधिक माध्यम रहेंगे, एक एक्टर के लिए उतना ही अच्छा होगा. इस साल टीवी करूंगा, तो अगले साल वेब सीरीज. एक्टर अलग-अलग माध्यम व किरदारों को पूरी तरह से एक्सप्लोर कर सकता है.

आप अगले साल वेब शो करने की बात कह रहे हैं. क्या ‘बरसातें-मौसम प्यार’ एक साल ही ऑन एयर रहेगा?

हां, एक साल काफी होते हैं. उसके बाद ना तो कहानी में कुछ रहता है और ना ही एक्टर्स को करने के लिए कुछ होता है. अगर आपको करना ही है, तो उसका सीक्वल बना दीजिए.

हर अभिनेता की तरह क्या फिल्में आपकी ख्वाहिश नहीं है?

मैं हर माध्यम करना चाहता हूं, लेकिन फिल्में हैं, तो कुछ भी कर लूं. ऐसा नहीं है. मुझे अतीत में कुछ ऐसी फिल्में ऑफर हुई हैं, जिसमें मेरी लीड भूमिका भी थी, लेकिन वो फिल्में कब आती और चली जाती, पता भी नहीं चलती थी. ऐसी फिल्मों को करने से अच्छा है कि मैं टीवी करूं. टीवी का मैं एक बड़ा नाम हूं और मुझे यह पहचान बहुत खास लगती है.

यह एक लव स्टोरी शो है. निजी जिंदगी का क्या स्टेटस है? शो का नाम ‘बरसातें-मौसम प्यार’ हैं. निजी जिंदगी में आप बारिश को कितना एन्जॉय करते हैं?

मैं निजी जिंदगी में सिंगल हूं. रही बात शो के बारे में, तो बरसात को मैं घर की बालकनी में बैठकर एन्जॉय करता हूं और साथ में ढेर सारा अच्छा खाना हो, तो बारिश का मजा दोगुना हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें