13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Barsatein Off Air News: शिवांगी जोशी का शो नहीं होगा ऑफएयर, रेयांश-आराधना की लवस्टोरी में बढ़ेगी आगे

Barsatein Off Air: सोनी टीवी का पॉपुलर सीरियल बरसातें - मौसम प्यार का लगातार दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. हालांकि अब खबरें आ रही थी कि ये ऑफएयर होने वाला है. अब दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.

Barsatein Off Air: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन स्टारर बरसातें मौसम प्यार का बीते कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसा कहा गया था कि ‘मेहंदी वाला घर’ जनवरी 2024 में सोनी टीवी पर बरसाते मौसम प्यार का को रिप्लेस करेगा. जिसके बाद फैंस को ये चिंता सताने लगी कि अब वह अपने फेवेरेट स्टार्स को कैसे देख पाएंगे. चर्चा ये भी कि कुशाल टंडन की अनप्रोफेशनलिज्म के कारण सीरियल को बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि सीरियल का प्रीमियर इस साल जुलाई में हुआ. बरसातें की कहानी में, शिवांगी एक पत्रकार आराधना का किरदार निभाती हैं, जो रेयांश की कंपनी में शामिल होती है. हालांकि, उसकी मां, जो एक डेंटिस्ट है, आराधना के करियर का कड़ा विरोध करती है और इसके बजाय एक डेंटिस्ट बनने की सलाह देती हैं.

बरसातें मौसम प्यार का नहीं होगा ऑफएयर

फिल्मीबीट ने पहले सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की प्रोग्रामिंग लाइन-अप के बारे में एक अपडेट साझा किया था. जिसमें कहा गया, “चैनल जनवरी और फरवरी 2024 में नए शो के लॉन्च के साथ प्रोग्रामिंग में बदलाव करेगा. जहां श्रीमद रामायण अपना पहला एपिसोड 1 जनवरी को प्रसारित करेगा, वहीं मेहंदी वाला घर जनवरी के मीड में प्रसारित होगा.” हालांकि, अब शो के फैंस के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि ये जल्द खत्म नहीं होगा. बरसातें मौसम प्यार का को एक्सटेंशन मिला है. सूत्र ने बताया, “बरसातें SonyLIV पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, इसलिए चैनल ने शो को थोड़ा विस्तार दिया है. अगर यह गति पकड़ता है, तो यह जनता का मनोरंजन करना जारी रखेगा.”

बरसातें मौसम प्यार का के अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा खास

बरसातें मौसम प्यार का के लेटेस्ट एपिसोड में, कैफे में आराधना रेयांश को बताएगी कि वह उससे पूरे दिल से प्यार करती है. वह चाहती थी कि उसका प्यार उसका पति बने. हालांकि, बातचीत के बीच, वह खांसने लगेगी. संयोग से, जय और पूजा भी उसी कैफे में मौजूद होंगे, जहां आराधना और रेयांश को एक साथ देखा जाएगा. जय को ये देखकर ज्यादा बुरा लगेगा और वह टॉयलेट की ओर जाकर खूब रोएगा. रेयांश जय के पास जाएगा, और उसे समझाएगा कि जब कोई प्यार में पड़ता है, तो किसी और के साथ देखकर बुरा लगता है. एकलव्य तन्मय की बातचीत सुनता है और उसे पता चलता है कि तन्मय दावा कर रहा है कि आर्य की मां, छाया जिंदा है, तन्मय यह जानकर झूठ बोलता है कि एकलव्य उसकी बातचीत सुन रहा है. एकलव्य ने यह मैसेज आर्या को दिया, जिसका मानना ​​है कि अंकुश ने उसे और उसके दादा को धोखा दिया है.

बरसातें मौसम प्यार का के बारे में

बरसातें मौसम प्यार का तब से सुर्खियों में बना हुआ है जब से शो के ऑफ एयर होने की अफवाहें इंटरनेट पर सामने आई हैं. शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन अभिनीत शो को जुलाई 2023 में धमाकेदार तरीके से लॉन्च किया गया था. इसने नकुल मेहता और दिशा पारर के बहुचर्चित बड़े अच्छे लगते हैं 2 की जगह ली. पिछले कुछ महीनों में, नौशीन अली सरदार ने आराधना (शिवांगी जोशी) की असली मां के रूप में प्रवेश किया, जिसमें आराधना शर्मा और श्रेया दवे उनकी बेटियों के रूप में शामिल हुईं. बाद में, बरसाते की क्रिएटिव टीम ने सिम्बा नागपाल को जय खुराना के रूप में पेश किया, जो आराधना के साथ दिखे. हालांकि शो टीआरपी चार्ट पर अच्छे नंबर्स लाने में सक्षम नहीं है.

Also Read: Barsatein Off Air Date: शिवांगी जोशी का शो हो रहा है ऑफएयर, इस दिन शूट होगा आखिरी एपिसोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें