Bear Grylls के साथ मिलकर अक्षय कुमार ने रचा इतिहास, इतने करोड़ लोगों ने देखा ये खास एपिसोड
bear grylls and akshay kumar creates history show into the wild with bear grylls becomes most watched tv show of the year bud : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akhshay Kumar) हाल ही में शो 'इन टू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स' (Into The Wild With Bear Grylls) में नजर आए थे. अब इस शो ने एक नया इतिहास रच दिया है. यह शो इस साल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाले टीवी शो बनकर उभरा है. बेयर ग्रिल्स और अक्षय कुमार वाला यह एपिसोड 14 सितंबर 2020 को प्रसारित हुआ था.
Bear Grylls and Akshay Kumar : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akhshay Kumar) हाल ही में शो ‘इन टू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स’ (Into The Wild With Bear Grylls) में नजर आए थे. अब इस शो ने एक नया इतिहास रच दिया है. यह शो इस साल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाले टीवी शो बनकर उभरा है. बेयर ग्रिल्स और अक्षय कुमार वाला यह एपिसोड 14 सितंबर 2020 को प्रसारित हुआ था. अक्षय और बेयर ग्रिल्स ने इस खास एपिसोड को बांदीपुर नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में शूट किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अक्षय कुमार इस शो में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय हैं. पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स वाला एपिसोड टीवी इवेंट ऑफ द ईयर बनकर उभरा था. वहीं रजनीकांत के एपिसोड को लेकर भी फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखा गया था. लोगों ने इन एपिसोड्स को बेहद पसंद किया.
Our original IP- Into The Wild with @BearGrylls & @akshaykumar creates history. Emerges as the most watched TV show of the year in the infotainment genre and second most watched ever in the history of infotainment genre. pic.twitter.com/PPetyFa5FO
— Discovery Channel India (@DiscoveryIN) September 24, 2020
‘इन टू द वाइल्ड’ विथ बेयर ग्रिल्स और अक्षय कुमार इन्फोटेनमेंट जॉनर पर देखा गया दूसरा सबसे बड़ा रेटेड शो है. इसे 24 लाख इंप्रेशन मिले है. जबकि 1.1 करोड़ लोगों ने डिस्कवरी नेटवर्क चैनल पर प्रीमियर देखा. इसके अलावा 2.6 करोड़ लोगों ने विभिन्न डिस्कवरी नेटवर्क चैनलों पर पहले सप्ताह में बेयर ग्रिल्स के हाल के एपिसोड का ओरिजनल और रिपीट देखा. वहीं शो को सोशल मीडिया पर #KhiladiOnDiscovery के साथ 1.31 बिलियन लोगों तक पहुंचा और 2.9 बिलियन इंप्रेशन प्रदान कर शो के लिए बड़ी चर्चा का विषय बना.
बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग को लेकर विदेश में हैं. अक्षय ने इस शो के इस खास एपिसोड के दौरान कई खुलासे किये थे. अक्षय का जन्म दिल्ली में हुआ था, उनका मां एक कश्मीरी थे और पिता एक पंजाबी. अक्षय ने खुलासा किया कि वह अपने घर में 24 लोगों के साथ रहते थे. उन्होंने यह भी साझा किया कि मार्शल आर्ट्स सीखने के लिए वह थाईलैंड कैसे पहुंचे और वेटर बन गये.
अक्षय ने अपने पिता को अपना रोल मॉडल बताया था. अक्षय ने अपने बेटे आरव के बारे में भी बात की, जो उससे बहुत अलग है. अभिनेता ने कहा, “वह किसी को यह बताना नहीं चाहता है कि वह मेरा बेटा है. वह लाइमलाइट से दूर रहना चाहता है. वह अपनी खुद की पहचान बनाना चाहता है और मैं इसे समझता हूं. मैंने उसे वैसे ही रहने दिया, जैसा वह चाहता है. यही मैं खुद में मिस करता हूं.”
Posted By: Budhmani Minj