11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirzapur 3 की रिलीज से पहले इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख डालें पहले 2 सीजन, कालीन भैया-गुड्डु की यादें हो जाएंगी ताजा

Mirzapur 3: मिर्जापुर सीजन 3 का हर कोई इंतजार कर रहा है. ये सीरीज काफी पॉपुलर है. प्राइम वीडियो ने अभी तक वेब सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है. स्ट्रीमिंग से पहले अगर आपने अभी तक इसके पहले दो सीजन नहीं देखे हैं, तो अभी देख डालें.

Mirzapur 3: पंकज त्रिपाठी, अली फजल स्टारर मिर्जापुर ने अपनी दमदार कहानी से कई लोगों के दिलों पर राज किया है. वेब सीरीज के पहले दो सीजन काफी पॉपुलर हुए थे. अब फैंस तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Mirzapur
Mirzapur

प्राइम वीडियो की टीम ने कुछ महीने पहले ये अनाउंस किया था कि मिर्जापुर 3, 2024 में रिलीज होगी. हालांकि ऑफिशियल डेट अभी तक अनाउंस नहीं हुआ है.

Mirzapur 3 Ott Details
Mirzapur 3 की रिलीज से पहले इस ott प्लेटफॉर्म पर देख डालें पहले 2 सीजन, कालीन भैया-गुड्डु की यादें हो जाएंगी ताजा 8

‘मिर्जापुर’ का प्रीमियर 16 नवंबर, 2018 को हुआ था और इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिसपांस मिला. यही वजह है कि ‘मिर्जापुर’ भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक बन गई.

Read Also- OTT पर इन सस्पेंस थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज को देख आ जाएगा मजा, रहस्य ऐसी जो हिला देगी दिमाग

Mirzapur 3 Ott News
Mirzapur 3 की रिलीज से पहले इस ott प्लेटफॉर्म पर देख डालें पहले 2 सीजन, कालीन भैया-गुड्डु की यादें हो जाएंगी ताजा 9

ऐसे में अभी तक आपने मिर्जापुर के पिछले दोनों सीजन नहीं देखें हैं, तो अमेजन प्राइम वीडियो पर जरूर देख डालें. क्राइम थ्रिलर आपको अंत तक स्क्रीन से बांधे रखेगा.

Mirzapur 3 Ott Release
Mirzapur 3 की रिलीज से पहले इस ott प्लेटफॉर्म पर देख डालें पहले 2 सीजन, कालीन भैया-गुड्डु की यादें हो जाएंगी ताजा 10

अमेजन प्राइम वीडियो ने बीते दिनों मिर्जापुर 3 का एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें एक गद्दी थी, जो आग में जल रही थी. कैप्शन में लिखा था, सिंहासन के लिए गुड्डू और गोलू एक नए दावेदार के खिलाफ खड़े हैं. क्या वे इस आग की चपेट में आ जाएंगे या फिर दूसरे लोग जीत हासिल करेंगे.

Read Also- Mirzapur 3: क्या मिर्जापुर 3 से मुन्ना भैया का कट गया पत्ता, दिव्येंदु शर्मा ने खुद बताया पूरा सच

Mirzapur 3 Ott Release Date
Mirzapur 3 की रिलीज से पहले इस ott प्लेटफॉर्म पर देख डालें पहले 2 सीजन, कालीन भैया-गुड्डु की यादें हो जाएंगी ताजा 11

यह मिर्जापुर के राजा, कालीन भैया, जिनकी भूमिका पंकज त्रिपाठी ने निभाई है, और पंडित ब्रदर्स, गुड्डु और बब्लू की कहानी है. पहला सीजन एक ब्लॉकबस्टर था.

Mirzapur 3 Ott Release Dates
Mirzapur 3 की रिलीज से पहले इस ott प्लेटफॉर्म पर देख डालें पहले 2 सीजन, कालीन भैया-गुड्डु की यादें हो जाएंगी ताजा 12

मिर्जापुर सीजन 2 के अंत ने दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या कालीन भैया का राज मिर्जापुर से खत्म हो जाएगा. गुड्डू पंडित को लगता है कि उसने कालीन भैया का मार दिया है.

Mirzapur 3 Prime Video
Mirzapur 3 की रिलीज से पहले इस ott प्लेटफॉर्म पर देख डालें पहले 2 सीजन, कालीन भैया-गुड्डु की यादें हो जाएंगी ताजा 13

‘मिर्जापुर’ में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मैसी, दिव्येंदु शर्मा और हर्षिता गौड़ जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Read Also: Mirzapur 3 की रिलीज से पहले OTT पर देख डालें ये धमाकेदार थ्रिलर वेब सीरीज, ट्विस्ट देख उड़ जाएंगे होश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें