14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Singham Again से पहले थियेटर्स में फिर से रिलीज होगी सिंघम, रोहित शेट्टी बोले- एक्सपीरियंस करें एक्शन कैसे…

Singham Re Release: जहां फैंस रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम भी फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मूवी को दर्शक 18 अक्टूबर से एंजॉय कर सकते हैं.

Singham Re Release: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त और सिंघम फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट है. मूवी 1 नवंबर को दस्तक देगी. इसकी टक्कर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल-भूलैया 3 से है. हाल ही में मेकर्स ने धमाकेदार अंदाज में मूवी का ट्रेलर रिलीज किया. जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया. अब रोहित शेट्टी ने सिंघम को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने की अनाउंसमेंट की है.

फिर से थियेटर्स में रिलीज होगी सिंघम

दरअसल रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन की 2011 की फिल्म सिंघम का एक पोस्टर शेय किया. जिसमें लिखा, ”18 अक्टूबर को सिंघम सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी.” इस अनाउंसमेंट से फैंस खुश हो गए और उन्होंने कहने लगे कि उन्हें फिर से हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा.

किस दिन फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है सिंघम

वहीं पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, “दिवाली पर अपनी पूरी ताकत के साथ आने से पहले! अनुभव करें कि यह सब फिर से कैसे शुरू हुआ था. मास अगेन का फिर से अनुभव करें. फिर से एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर लें. सिंघम अगेन से पहले एक बार फिर सिंघम को थियेटर्स में देखें.. 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है.”

सिंघम अगेन में कौन से स्टार्स हैं मौजूद

सिंघम अगेन की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार हैं. मूवी का 4 मिनट 58 सेकेंड का ट्रेलर हिंदू महाकाव्य रामायण के संदर्भों से भरा हुआ है. बाजीराव सिंघम अपनी पत्नी अवनी को बचाने के लिए एक सेना इकट्ठा करता है, जिसे एक आतंकवादी की ओर से अपहरण कर लिया गया है.

Also Read- Singham Again Star Cast Fees: अजय देवगन की जेब में आई मोटी रकम, जानिए बाकी स्टार्स के हाथ लगे कितने करोड़

Also Read- Singham Again: रोहित शेट्टी की फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, ट्रेलर देख नेटिजन्स ने दिया ये रिव्यू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें