Loading election data...

अब इस एक्टर ने आर्थिक मदद की लगायी गुहार, कहा- जीना चाहता हूं, 300-400 रुपये ही भेज दीजिए

Rajesh Kareer- टीवी शो 'बेगूसराय के एक्टर राजेश करीर (Rajesh Kareer) काम न मिलने के कारण काफी समय से अपने घर में बैठे हुए हैं. ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. राजेश ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लोगों से आर्थ‌िक मदद की गुहार लगाई है. फेसबुक पेज पर वो वीडियो शेयर करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने पोस्ट के साथ अपना अकाउंट नंबर भी शेयर किया है.

By Divya Keshri | June 3, 2020 9:26 AM
an image

टीवी शो ‘बेगूसराय’ के एक्टर राजेश करीर (Rajesh Kareer) काम न मिलने के कारण काफी परेशान हैं. राजेश इस वजह से अपने घर पर बैठे हुए हैं. ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. राजेश ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लोगों से आर्थ‌िक मदद की गुहार लगाई है. फेसबुक पेज पर वो वीडियो शेयर करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने पोस्ट के साथ अपना अकाउंट नंबर भी शेयर किया है.

Also Read: VIDEO: जब शाहरुख और सलमान ने एक साथ इस गाने पर किया डांस, थ्रोबैक वीडियो हो रहा वायरल

बेगूसराय सीरियल में शिवांगी जोशी के पिता का किरदार निभा चुके एक्टर राजेश करीर की माली हालत ठीक नहीं हैं. वीडियो में राजेश कह रह हैं, ‘दोस्तों, मैं राजेश करीर आर्टिस्ट हूं, बहुत सारे लोग पहचानते होंगे मुझे. बात ये है कि अगर शर्म करूंगा तो जिंदगी बहुत भारी पड़ने वाली है. ऐसा मुझे लग रहा है. बस इतनी गुजारिश करना चाहता हूं कि मुझे मदद की सख्त जरूरत है.’

वीडियो में आगे एक्टर कह रहे है, ‘हालात बहुत ही नाजुक बने हुए हैं हमारे. मुंबई में फैमिली के साथ रहता हूं 15-16 साल से. वैसे भी काफी टाइम से खाली था मैं. अब तो दो तीन महीना हो गया हालत बहुत ज्यादा खराब हो रही है. आप लोगों से मेरी रिक्वेस्ट है कि भले 300, 400 या 500 रुपए डाल देंगे तो, क्योंकि शूटिंग कब शुरू होगी, मुझे काम मिले न मिले कुछ पता नहीं है.’

आगे कहते है, ‘लाइफ ऐसी होगी गई हे कुछ समझ नहीं आ रहा है. मैं जीना चाहता हूं बस, हां मैं जीना चाहता हूं. इतनी मेरी हाथ जोड़ के रिक्वेस्ट है आपसे. जितना भी करें, ताकि मैं पंजाब वापस जाना चाहता हूं, जहां पर छोटा-मोटा काम जरूर करूंगा. वो वक्त तय करेगा. प्लीज हेल्प मी.” वहीं, अपनी इस वीडियो के साथ राजेश करीर ने अपने बैंक खाते का अकाउंट और अपना फोन नंबर भी शेयर किया है.’

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है और इस दौरान कई लोगों के पास कोई काम नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर छोटे पर्दे पर भी सारे शो की शूटिंग बंद पड़ी है, जिसके कारण बहुत से कलाकार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.

Posted By: Divya Keshri

Exit mobile version