कला प्रेमियों के लिए बंगाल सरकार ने दी है खुशखबरी, कोलकाता के सिनेमा हॉल मालिकों को अधिसूचना का इंतजार
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सिंगल स्क्रीन सिनेमा घरों के मालिकों ने कहा है कि सिनेमा हॉल को फिर से खोलने के लिए वे केंद्र और राज्य सरकार की अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं. कोविड-19 महामारी के कारण पिछले छह महीने से ज्यादा समय से सिनेमाघर बंद हैं.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सिंगल स्क्रीन सिनेमा घरों के मालिकों ने कहा है कि सिनेमा हॉल को फिर से खोलने के लिए वे केंद्र और राज्य सरकार की अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं. कोविड-19 महामारी के कारण पिछले छह महीने से ज्यादा समय से सिनेमाघर बंद हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा था कि राज्य में सिनेमा घर एक अक्टूबर से खुल जायेंगे. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था, ‘हालात सामान्य बनाने के लिए 50 या इससे कम दर्शकों के साथ जतरा, नाटक, रंगमंच, सिनेमा और सभी नृत्य-संगीत के कार्यक्रम, जादू के शो एक अक्टूबर से खुल जायेंगे.
ममता बनर्जी ने कहा था कि सामाजिक दूरी के नियमों, मास्क पहनने और अन्य नियमों का पालन करना होगा. दक्षिण कोलकाता में नवीना सिनेमा के मालिक नवीन चोखानी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस सकारात्मक संदेश से वे खुश हैं.
उन्होंने आगे कहा कि सिनेमा हॉल खोलने के लिए राज्य या केंद्र सरकार की तरफ से आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा था कि एक शो के दौरान अधिकतम 50 लोग हो सकते हैं. इस संबंध में स्पष्टीकरण की जरूरत है, क्योंकि एक हॉल में 500 लोग बैठ सकते हैं.
दक्षिण कोलकाता में रास बिहारी एवेन्यू पर प्रिया सिनेमा चलाने वाले प्रिया इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अरिजीत दत्ता ने कहा कि सिनेमा हॉल को खोलने के पहले उन्हें केंद्र की अधिसूचना का इंतजार है. दक्षिण कोलकाता में बसुश्री सिनेमा के मालिक सौरभ बोस ने कहा, ‘हमें एक अक्टूबर से सिनेमा हॉल को खोले जाने की अनुमति मिलने की उम्मीद है.’
Also Read: ससुराल के बाहर धरने पर बैठा युवक, बोला : बीवी करो मेरी मेरे हवाले
Posted By : Mithilesh Jha