17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी से की Swiggy की शिकायत, ट्रोल हुए एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी

बांग्ला फिल्मों के जाने-माने अभिनेता ने अपने राज्य की मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को जो चिट्ठी लिखी थी, उसे उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर कर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को चिट्ठी लिखकर फूड डिलीवरी ऐप्प स्विगी (Swiggy) की शिकायत करने वाले बांग्ला फिल्मों के एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी उर्फ बूम्बा दा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गये हैं. प्रोसेनजीत ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र (United Nations) को भी चिट्ठी लिख ही डालो.

दरअसल, बांग्ला फिल्मों के जाने-माने अभिनेता ने अपने राज्य की मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को जो चिट्ठी लिखी थी, उसे उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर कर दिया. इसमें उन्होंने पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने कहा है कि 3 नवंबर को उन्होंने स्विगी को एक ऑर्डर दिया. कुछ देर बाद ऐप्प पर दिखा कि उनके ऑर्डर की डिलीवरी हो चुकी है. हालांकि, उन्होंने शिकायत की, तो कंपनी ने उनका पैसा लौटा दिया, क्योंकि पेमेंट पहले ही किया जा चुका था.

प्रोसेनजीत ने आगे लिखा है कि मैं आप लोगों को चिट्ठी लिख रहा हूं, क्योंकि ऐसा किसी और के साथ भी हो सकता है. अगर कोई भी व्यक्ति अपने और अपने मेहमानों के लिए खाना ऑर्डर करता है और कंपनी समय पर डिलीवरी नहीं देती है, तो उनका क्या होगा? ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जो इन ऐप्प के भरोसे ही रहते हैं. अगर समय पर उन्हें डिनर की डिलीवरी नहीं होती है, तो क्या वे भूखे रह जायेंगे? ऐसे बहुत से मामले हुए होंगे. इसलिए मुझे लगा कि इस बारे में आपलोगों को सूचित करना जरूरी है.

Also Read: अरे वाह! अब स्ट्रीट फूड भी मिलेगा ऑनलाइन, स्विगी से होगी होम डिलीवरी

जैसे ही प्रोसेनजीत ने अपनी चिट्ठी ट्विटर पर अपलोड की, सोशल मीडिया में सक्रिय लोगों के निशाने पर आ गये. एक शख्स ने कहा कि उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो पीएम और सीएम को टैग करने के लिए आपकी आलोचना कर रहे हैं. मैं बता दूं कि आपने जो मुद्दा उठाया है, वह राष्ट्रीय समस्या नहीं है, बल्कि यह एक अंतरराष्ट्रीय समय है. संयुक्त राष्ट्र को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए.

एक अन्य यूजर ने प्रोसेनजीत की इस हरकत को हास्यास्पद बताया. कहा कि आपको क्या लगता है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री खाली बैठे हैं कि आप ऐसी बातें उन्हें बता रहे हैं. आपने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि आप देश के एक जाने-माने कलाकार हैं.

ज्ञात हो कि प्रोसेनजीत एक जाने-माने कलकारा हैं. कई फिल्मों में काम किया है. आने वाले दिनों में वह श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म काकाबाबुर प्रोत्याबोर्तोन में नजर आयेंगे. यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है. इस बीच, इस कलाकार ने रोहित शेडट्टी की फिल्म सूर्यवंशी का थियेटर में आनंद लिया. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है. उन्होंने सूर्यवंशी की सफलता के लिए फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें