22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का निधन, कई बार कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में कराई गईं थीं भर्ती

बता दें कि 14 नवंबर को एंड्रिला शर्मा को कई बार कार्डियक अरेस्ट हुए जिसके बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया. एंड्रिला ने 20 नवंबर को अंतिम सांस ली.

बंगाली अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) का रविवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. इस सप्ताह की शुरुआत में कई कार्डियक अरेस्ट के बाद उनका इलाज चल रहा था. वह मात्र 24 वर्ष की थीं. ब्रेन स्ट्रोक के बाद एंड्रिला शर्मा को 1 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें इंट्राक्रैनील रक्तस्राव (intracranial hemorrhage) हुआ था और लेफ्ट फ्रंटोटेमपोरोपैरिएटल डी-कंप्रेसिव क्रैनियोटॉमी (frontotemporoparietal de-compressive craniotomy) सर्जरी करानी पड़ी थी.

14 नवंबर को हुआ था कई बार कार्डियक अरेस्ट

बता दें कि 14 नवंबर को एंड्रिला शर्मा को कई बार कार्डियक अरेस्ट हुए जिसके बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया. एंड्रिला ने 20 नवंबर को अंतिम सांस ली. बता दें कि एंड्रिला शर्मा पहले भी एक कठिन ऑपरेशन और कीमोथेरेपी के कई दौरों से गुजरी थी. ठीक होने के बाद एंड्रिला अपने काम पर वापस लौट आई थीं और उन्होंने फिर से शूटिंग शुरू कर दी थी. उनके निधन ने इंडस्ट्री को स्तब्ध कर दिया है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.

सब्यसाची ने फैंस से की थी प्रार्थना करने की अपील

बता दें कि एंड्रिला शर्मा के ब्वॉयफ्रेंड सब्यसाची चौधरी ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से एक्ट्रेस के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया था. उन्होंने लिखा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इसे यहां लिखूंगा. आज का दिन है. एंड्रिला शर्मा के लिए प्रार्थना करें. किसी चमत्कार के लिए प्रार्थना करें. अलौकिक के लिए प्रार्थना करें. वह इंसानों से परे सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ रही हैं.”

Also Read: सबा आजाद संग नये घर में शिफ्ट होने की खबरों पर ऋतिक रोशन ने जताई नाराजगी, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
‘झुमुर’ से किया था एक्टिंग डेब्यू

एंड्रिला शर्मा ने टीवी सीरियल ‘झुमुर’ से एक्टिंग डेब्यू किया था जिसमें सब्यसाची चौधरी मुख्य भूमिका में थे. एंड्रिला शर्मा शर्मा ने हाल ही में जी बांग्ला सिनेमा की मूल फिल्म ‘भोले बाबा पर करेगा’ में अभिनय किया था और उन्हें अनिर्बान चक्रवर्ती की बेटी की भूमिका में देखा गया था. वह कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं और ‘जीबोन ज्योति’, और ‘और जियो काठी’ में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में भी दिखाई दीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें