‘क्या हम ऐसी नायिका को स्वीकार नहीं कर सकते जो गोरी त्वचा की नहीं है’, एक्ट्रेस Shruti Das ने ऑनलाइन दुर्व्यवहार को लेकर कही ये बात

Bengali Actress Shruti Das say this After Being Trolled Over Dusky Skin: 'देशेर मती' में 'नूह' का मुख्य किरदार निभाने वाली बंगाली एक्ट्रेस श्रुति दास ने पिछले दिनों अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट मिल रहे थे, जिसके लिए उन्होंने कहना है कि 2019 में भूमिका मिलने के बाद से ऑनलाइन गाली-गलौज शुरू हो गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2021 10:03 PM

‘देशेर मती’ में ‘नूह’ का मुख्य किरदार निभाने वाली बंगाली एक्ट्रेस श्रुति दास ने पिछले दिनों अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट मिल रहे थे, जिसके लिए उन्होंने कहना है कि 2019 में भूमिका मिलने के बाद से ऑनलाइन गाली-गलौज शुरू हो गई थी.

23 वर्षीय दास टॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली महिला हैं जिन्होंने दुर्व्यवहार के खिलाफ औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है. श्रृंखला ‘देशेर मती’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली ‘नूह’ का किरदार निभाने वाली दास का कहना है कि 2019 में भूमिका मिलने के बाद से ऑनलाइन गाली-गलौज शुरू हो गई थी, जैसे-जैसे श्रृंखला अधिक लोकप्रिय होने लगी थी, टिप्पणियां तेजी से घटती जा रही थीं.

अब एक्ट्रेस ने उनपर हुई कमेंट्स को लेकर कुछ कहा है. उन्होंने कहा, “जब हम काली और कृष्ण की पूजा करते हैं, जो दोनों गहरे रंग के हैं, लेकिन हम ऐसी नायिका को स्वीकार नहीं कर सकते जो गोरी त्वचा की नहीं है. मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि कटवा की एक लड़की ने उस चैनल के सत्यापित फेसबुक पेज पर कुछ टिप्पणियां पोस्ट कीं, जिसके लिए मैं काम कर रही हूं. यह पिछले दो साल से हो रहा है और मुझे लगा कि इसका विरोध होना चाहिए. इसलिए, मैंने कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मुझे विश्वास है कि कार्रवाई शुरू की जाएगी.”

गुरुवार को उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कोलकाता पुलिस को गाली का हवाला देते हुए टैग किया. उन्होंने बताया, “साइबरबुलिंग के बारे में कुछ कानून होना चाहिए और यह दंडनीय होना चाहिए. इसलिए, मुझे उम्मीद है कि इस मुद्दे पर पूर्ण विराम लग जाएगा. अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.”

श्रुति ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि सांवले रंग की अभिनेत्रियों को दर-किनार कर दिया जाता है, जिसकी वजह से वो प्रतिभाशली होने के बावजूद भी अपना टैलेंट दुनिया के सामने नहीं ला पाती. श्रुति ने कहा कि वो इस तरह की सोच रखने वाले लोगों के खिलाफ आवाज उठाना चाहती हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version