15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्ला अभिनेत्री सोनाली चक्रवर्ती का निधन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक

Sonali Chakraborty passes away: सोनाली चक्रवर्ती ने हाल के दिनों में लंबे समय तक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण सिल्वर स्क्रीन पर अपनी उपस्थिति कम कर दी थी. उन्हें इस साल की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कथित तौर पर लीवर की पुरानी बीमारी से पीड़ित थीं.

जानीमानी बांग्ला अभिनेत्री सोनाली चक्रवर्ती का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 59 वर्ष की थीं और उनके परिवार में पति अभिनेता शंकर चक्रवर्ती और बेटी हैं. बांग्ला टेलीविजन की चर्चित अभिनेत्री चक्रवर्ती लीवर संबंधी बीमारी से जूझ रही थीं. महीनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

लीवर की पुरानी बीमारी से पीड़ित थीं सोनाली चक्रवर्ती

सोनाली चक्रवर्ती ने हाल के दिनों में लंबे समय तक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण सिल्वर स्क्रीन पर अपनी उपस्थिति कम कर दी थी. उन्हें इस साल की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कथित तौर पर लीवर की पुरानी बीमारी से पीड़ित थीं. सोमवार की सुबह उनके पति शंकर चक्रवर्ती ने इस दुखद खबर की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी.

Also Read: आमिर खान की मां को हार्ट अटैक आने के बाद किया गया अस्पताल में एडमिट, जानें हेल्थ अपडेट
आखिरी बार ‘गाछोरा’ में दिखी थीं सोनाली चक्रवर्ती

गौरतलब है कि, सोनाली चक्रवर्ती ने ‘दादर कीर्ति’ (1980), ‘हार जीत’ (2002) और ‘बंधन’ (2004) जैसी फिल्मों में अभिनय किया था. आखिरी बार उन्हें धारावाहिक ‘गाछोरा’ में देखा गया था. उन्होंने रचना बनर्जी और फिरदौस अहमद-स्टारर हर जीत (2002) और कोयल मल्लिक स्टारर बंधन (2004) सहित कई बनी हिट फिल्मों में अभिनय किया था. वर्षों से टॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री कई लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों का हिस्सा थीं और उनके स्वाभाविक अभिनय से सोनाली को हर तरफ से सराहना मिली.

पीटीआई भाषा से इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें