Loading election data...

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ से पहले नेटफ्लिक्स पर इन क्राइम थ्रिलर फिल्मों को निपटा लें

Best Crime Thriller on Netflix: नेटफ्लिक्स पर गुरुवार को विक्रांत मेसी और तापसी पन्नू की फिर आई हसीन दिलरूबा का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. ऐसे में फिल्म के रिलीज होने से पहले इन क्राईम थ्रिलर फिल्मों को नेटफ्लिक्स पर देख डालें.

By Sheetal Choubey | July 24, 2024 1:31 PM

Best Crime Thriller on Netflix: विक्रांत मेसी और तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ नेटफ्लिक्स पर 2 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका इंतजार दर्शक बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में अगर फिल्म के रिलीज से पहले आप नेटफ्लिक्स पर क्राइम-थ्रिलर फिल्मों को देखना चाहते हैं तो आज हम आपको इनके नाम बताएंगे, जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

हसीन दिलरुबा

हसीन दिलरुबा का निर्देशन विनिल मैथ्यू ने किया है. फिल्म के मुख्य किरदार विक्रांत मेसी, तापसी पन्नू और हर्षवर्धन राने हैं. इस फिल्म की कहानी रिशु और रानी नाम एक कपल की है. रिशु रानी से बहुत प्यार करता है लेकिन रानी को रिशु के चचेरे भाई से प्यार हो जाता है. शादी के कुछ वक्त बाद रिशु की मौत हो जाती है, जिसका इल्जाम रानी पर आ जाता है, कि उसने अपने पति का खून किया है. ऐसे में यह फिल्म प्यार, धोखा और पागलपन के इर्द गिर्द घूमता है.

Also Read Phir Aayi Hasseen Dillruba OTT: फिर टपकेगा खून, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी तापसी पन्नू की फिल्म

Also Read Sweet Home 3 से लेकर Red Swan तक… मिस्ट्री- सस्पेंस और रोमांस के साथ रोचक कहानियों को समेटे ओटीटी पर आ रही हैं, ये 5 ‘Korean Drama’

मोनिका ओ माय डार्लिंग

मोनिका ओ माय डार्लिंग में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन वसन बाला ने किया है. फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री के इर्द गिर्द घूमती है. जिसमें राजकुमार राव ने रोबोटिक विशेषज्ञ का किरदार निभाया है.

भक्षक

भूमि पेडनेकर स्टारर भक्षक एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में भूमि ने एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया है, जो बलग्रह में हो रहे लड़कियों के साथ दुष्कर्म का पर्दा फाश करती है. भक्षक का निर्देशन पुलकित ने किया है. यह फिल्म आपके रोंगटे खड़े कर देगी.

रात अकेली है

होने त्रेहन की निर्देशित फिल्म रात अकेली है में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और शिवानी रघुवंशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन ने इंस्पेक्टर जटिल यादव का किरदार निभाया है, जिसपर एक उम्रदाज लैडलॉर्ड ठाकुर रागुबीर सिंह की दूसरी शादी के बाद हुए मर्डर मिस्ट्री की जिम्मेदारी है और इंस्पेक्टर जटिल यादव को लैंडलॉर्ड के परिवार वालों पे शक है. इस फिल्म की कहानी इसी लैंडलॉर्ड के मर्डर-मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है.

लूडो

अनुराग बसु की निर्देशित फिल्म लूडो में सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, राजकुमार राव, आदित्य रॉय और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी 4 अलग-अलग किरदारों की है, जिनकी किस्मत की तार एक दूसरे से जुड़ी हुई है.

Entertainment Trending Videos

Next Article

Exit mobile version