Best South Indian Movies of all time : साउथ इंडियन फिल्मों के लवर्स के लिए हम एक तोहफा लाए हैं. अब आप जानने के लिए बैचन हो रहे होंगे कि आखिर क्या हैं ये गिफ्ट, तो बता दें कि हम आपके लिए साउथ की ऐसी 5 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें जानने के बाद आप खुशी से उछल पड़ेंगे. इन फिल्मों में आपको बेहतरीन कहानी, दमदार एक्शन, भरपूर रोमांस और जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिल जाएगी.
आरआरआर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है आरआरआर का. आरआरआर साल 2022 में रिलीज हुई थी, फिल्म ने न केवल बॉक्सऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े बल्कि शानदार स्टोरी लाइन से फैंस को अपना दीवाना बना दिया. इस फिल्म का गाना नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ अवार्ड, ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.
कांतारा
कांतारा साल 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने इतना ज्यादा प्यार दिया है कि जिसका कोई जवाब ही नहीं है. फिल्म का डायरेक्शन ऋषभ शेट्टी ने किया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. दर्शकों को इसकी कहानी इतनी ज्यादा पसंद आई थी कि वे इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल नही प्रीक्वेल की घोषणा कर दी है.
Also Read IPL 2024 Final नहीं देखने का है मन तो OTT पर इन ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्मों को जरूर करें एंजॉय
बाहुबली
साउथ की बेहतरीन फिल्मों की बात हो रही है और बाहुबली को भूल जाएं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. साउथ सुपरस्टार प्रभास और अनुष्का शेट्टी स्टारर बाहुबली महिष्मति साम्राज्य की कहानी को दर्शाते हैं. यह फिल्म आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मिल जायेगी.
केजीएफ
केजीएफ साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म है. इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे बड़े बड़े किरदार देखने को मिले. इस फिल्म ने बाक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की थी. इस फिल्म को दोबारा से देखने के लिए आप अमेजन प्राइम पर जा सकते हैं.
पुष्पा द राइज
पुष्पा साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका लीड रोल में थे. दर्शकों को यह फिल्म इतनी पसंद आई कि अब 2024 में इसका सीक्वल आने वाला है, जिसमें आपको एक बार फिर अल्लू अर्जुन का दमदार लुक देखने को मिलेगा.