15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhabhi Ji Ghar Par Hai, Upcoming New Episode: नये एपिसोड में आएगा ये नया ट्विस्ट, अब ‘अंगूरी भाभी’ बनेंगी दरोगा!

bhabhi ji ghar par hai new episode angoori bhabhi : एंड टीवी पर प्रसारित होनेवाले चर्चित टीवी सीरीयल ‘भाबीजी घर पर है‘ ऐसा शो है जो सप्ताह दर सप्ताह अपने मजेदार और रोमांचक प्लॉट्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता है. शो के नये एपिसोड्स का प्रसारण शुरू हो चुका है. इन नये एपिसोड्स में कई मजेदार घटनायें होंगी, जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देंगी. आने वाले नए एपिसोड में भोली-भाली अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) दरोगा बनने जा रही हैं! लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि अंगूरी भाबी अपने इस काम में कितनी सफल हो पाएंगी.

bhabhi ji ghar par hai new episode angoori bhabhi : एंड टीवी पर प्रसारित होनेवाले चर्चित टीवी सीरीयल ‘भाबीजी घर पर है‘ ऐसा शो है जो सप्ताह दर सप्ताह अपने मजेदार और रोमांचक प्लॉट्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता है. शो के नये एपिसोड्स का प्रसारण शुरू हो चुका है. इन नये एपिसोड्स में कई मजेदार घटनायें होंगी, जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देंगी. आने वाले नए एपिसोड में भोली-भाली अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) दरोगा बनने जा रही हैं! लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि अंगूरी भाबी अपने इस काम में कितनी सफल हो पाएंगी.

शो के आगामी एपिसोड्स में अंगूरी अपने मोहल्ले में गरीबों को खाना खिलाती नजर आयेगी. अपने पैसों को दूसरों पर खर्च होता देखकर, मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौर) पुलिस कमिश्नर से उसे गिरफ्तार करने क लिये कहता है, लेकिन पासा उल्टा पड़ जाता है और पुलिस कमिश्नर अंगूरी को पुलिस स्टेशन का नया दरोगा बना देते हैं. अंगूरी इस बात से बहुत खुश होती है और अगले ही दिन से अपनी नई जिम्मेदारी को संभालने लगती है.

Undefined
Bhabhi ji ghar par hai, upcoming new episode: नये एपिसोड में आएगा ये नया ट्विस्ट, अब 'अंगूरी भाभी' बनेंगी दरोगा! 2

अपने दारोगा लुक के बारे में बताते हुए शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि ‘भाबीजी घर पर हैं‘‘ के नये एपिसोड्स का प्रसारण फिर से शुरू होने वाला है और यह निश्चित रूप से मॉर्डन कॉलोनी में ढेर सारी हंसी और मस्ती लेकर आयेगा. मैं पहली बार किसी पुलिस वाले की भूमिका निभा रही हूं और मुझे वाकई में बहुत मजा आया.

Also Read: इस गाने पर जब नाची भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, तो फैंस बोले- टीवी पर भी…

उन्होंने आगे बताया, साड़ी वाले अपने लुक से थोड़ी देरी के लिये ब्रेक लेकर पुलिस वाले की एक बिल्कुल नई वेश-भूषा अपनाना बहुत अच्छा लगा. इस सीक्वेंस की शूटिंग करना मजेदार था और मुझे लगता है कि इसकी शूटिंग में हमें जितना मजा आया, उससे कहीं ज्यादा मजा दर्शकों को इसे देखने में आयेगा.

एक-दूसरे की पत्नी को प्रभावित करने की होड़ में माडर्न कॉलोनी के पड़ोसी मिश्रा और तिवारी बहुत मजेदार और मनोरंजक हरकतें करने वाले हैं. मिश्रा जी की चुहलबाजी और तिवारी कॉमिक टाइमिंग से लेकर अंगूरी भाभी की मासूमियत और अनीता भाभी की स्मार्टनेस तक, इस शो में नई एवं मजेदार कहानियां होंगी जो पागलपंती और हंसी की पूरी खुराक देंगी.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें