Deepesh Bhan Death: भाभीजी घर पर हैं में मलखान का रोल निभाने वाले दीपेश भान का निधन,वायरल हुआ आखिरी पोस्ट
Deepesh Bhan Death: टीवी शो भाभी जी घर पर हैं के एक्टर दीपेश भान यानी मलखान का निधन हो गया. एक्टर क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे और इसके बाद ही उनकी मौत हो गई. दीपेश कई सीरियल्स में काम कर चुके है.
Deepesh Bhan Death: टीवी इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर आ रही है. टीवी शो भाभी जी घर पर हैं (Bhabhi ji ghar par hai) के एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) का निधन हो गया है. दर्शक उन्हें शो में ‘मलखान’ के किरदार में देखते थे. दर्शकों के बीच उन्होंने अपने इस किरदार से गहरी छाप छोड़ी थी. ऐसे में उनकी मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड है.
दीपेश भान का निधन
दीपेश भान का निधन क्रिकेट खेलते हुए हुआ. दरअसल, एक्टर क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरन्त हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वो बच नहीं पाए. डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भाभी जी घर पर हैं के मलखान की जोड़ी टीका के साथ जमती थी. ऐसे में उनकी जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई.
दीपेश भान की पर्सनल लाइफ
भाभी जी घर पर हैं शो में दीपेश भान लड़कियों से फ्लर्ट करते दिखते थे. गली में वो चाय वाले के पास बैठे रहते थे और लड़कियों को छेड़ते रहते. लेकिन मलखान असल जिंदगी में शादीशुदा थे. साल 2019 में एक्टर ने दिल्ली में शादी की थी और उनका एक बच्चा भी है. पिछले साल ही एक्टर एक बेटे के पिता बने थे. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दिया था.
इन शोज में दीपेश भान ने किया था काम
दीपेश भान सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अपने रोल मलखान के लिए तगड़ी फीस लेते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर हर दिन के 25 हजार रुपये लेते थे. वहीं, वो कई अन्य शोज में नजर आ चुके थे, जिसमें ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला,’ ‘एफआईआर’, ‘चैंप’ और ‘सुन यार चिल मार’ जैसे शोज है. वो फिल्म फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में भी दिख चुके है.
दीपेश भान का आखिरी पोस्ट
दीपेश भान ने दो दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो पोस्ट किया था. इसमें वो मलखान के गेटअप में दिखे थे. इसमें वो एक डायसॉग पर लिपसिंक करते दिखे थे. वो वीडियो में कहते दिख रहे है, अगर दो औरतें फुसर-फुसर कर रही हो तो समझ लीजिए, डेटा ट्रांसफर हो रहा है और अगर कहे कि हटाओ बहन हमें क्या करना है. तो समझ लीजिए डेटा सेव हो चुका है और वायरल होने के लिए तैयार है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, मलखान ने ज्ञान दे दिया है.