16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाबीजी घर पर है… क्या है शू​टिंग और नए एपिसोड से जुड़े ताजा अपडेट्स, यहां जानिए

bhabhi ji ghar par hain aashif sheikh shubhangi atre these tv artists starts shooting: आपके पसंदीदा टीवी शो एक बार फिर से दर्शकों को लुभाने और उनका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. एंड टीवी अपने शो की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है जिसमें भाबीजी घर पर है , बी आर अंबेडकर, हप्पू की उल्टन पलटन, कहत हनुमान जय श्री राम, गुड़िया हमारी सब पे भारी, संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं शामिल हैं.

आपके पसंदीदा टीवी शो एक बार फिर से दर्शकों को लुभाने और उनका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. एंड टीवी अपने शो की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है जिसमें भाबीजी घर पर है , बी आर अंबेडकर, हप्पू की उल्टन पलटन, कहत हनुमान जय श्री राम, गुड़िया हमारी सब पे भारी, संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं शामिल हैं. महाराष्‍ट्र सरकार ने कुछ दिशा निर्देश जारी करते हुए शूटिंग के अनुमति दे दी है.

लॉकडाउन के दौरान हर कोई अपने घरों तक ही सीमित रहा, घरेलू कामों में लगा रहा, अपने प्रियजनों के साथ बॉन्डिंग शेयर की और अपने अंदर नए कौशल विकसित करता रहा. अब आपके पसंदीदा टीवी कलाकार एक बार फिर आपसे रूबरू होने आ रहे हैं. हाल ही में टीवी कलाकारों ने अपने लॉकडाउन के दिनों की खास बातें साझा की और अब वह फिर से शूटिंग करने के लिए कमर कस रहे हैं.

‘भाबीजी घर पर है’ के विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) ने कहा, ‘मैंने परिवार के साथ समय बिताया, पढ़ने और लिखने का समय निकाला, अपने खोए हुए जुनून के लिए समय निकाला. काम के बारे में कहूं तो मैं विभूति नारायण के अपने चरित्र में वापस आने और अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तरस रहा हूं. बहुत सारे प्रशंसक मुझे बता रहे थे कि वे हमारे शो को कितना पसंद करते हैं. हमें शूटिंग दिशानिर्देशों और सावधानियों पर प्रोडक्शन टीम द्वारा पूरी जानकारी दी गई है.’

‘भाबीजी घर पर है’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा,’ ‘‘यह उम्मीद से कहीं लंबा ब्रेक था, जिससे मुझे डांसिंग के अपने शौक को पूरा करने के साथ-साथ नियमित रूप से मेडिटेशन करने का मौका दिया. मैंने काफी सारा वक्त अपनी बेटी के साथ बिताया. अब मैं बहुत खुश हूं कि हम पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ इस शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इतने समय के बाद मुझे लाइट्स, कैमरा और एक्शन, शब्द सुनने का बेसब्री से इंतजार है.’

‘भाबीजी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे रोहिताश गौड़ ने कहा, ‘‘मैंने यह समय घर के कामों को करने, बोर्ड गेम खेलने और वीडियो कॉल पर अपने परिवार, दोस्तों तथा फैन्स के साथ जुड़े रहने में बिताया.मैं काफी सालों से काम कर रहा हूं और अचानक आयी इस रुकावट की वजह से मुझे शूटिंग की बहुत याद आ रही थी. शूटिंग शुरू होने से मैं काफी खुश हूं. टीम ने हमें सरकार द्वारा दिये गये गाइडलाइन्स के बारे में समझा दिया है ताकि सभी सुरक्षित रहें.’

‘हप्पू की उलटन पलटन’ के हप्पू सिंह का किरदार निभा रहे योगेश त्रिपाठी कहते हैं, ‘इस लॉकडाउन ने मुझे खुद से बात करने और काफी ऐसी चीजें करने का मौका दिया जोकि मैं काफी समय से करने के बारे में सोच रहा था. अब मुझे एक बार फिर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का बेसब्री से इंतजार है. टीम ने बारीकी से सेनिटाइजेशन प्लान पर काम किया है ताकि हम सब सुरक्षित रहें और शूटिंग के दौरान हर समय सुरक्षा नियमों का पालन हो सके.’’

कामना पाठक, एंड टीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की दबंग राजेश कहती हैं, ‘सेट पर ना होना मुझे बहुत खल रहा था और अपनी लाइनों की रिहर्सल ना कर पाना. प्रोडक्शन टीम सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइन्स का पालन का पूरा ध्यान रख रही है. उन्होंने पहले ही हमें समझा दिया है कि नये नियमों का पालन किस तरह से किया जाना है. हम सब वापसी को लेकर उत्साहित हैं और हमने जहां से चीजें छोड़ी थीं, वहां से दोबारा शुरू करने के लिये बेहद उत्सुक हो रहे हैं.’’

‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ की ग्रेसी सिंह कहती हैं, ‘‘यह सचमुच काफी मुश्किल समय है क्योंकि हम सब पूरी ताकत से एक ही दुश्मन से लड़ रहे हैं. इस लॉकडाउन ने मुझे खुद से बात करने और डांस, मेडिटेशन और योगा जैसी एक्टिविटी करने का मौका दिया. अब शूटिंग नयी गाइडलाइन्स के अनुसार होगी और मुझे सेट पर वापस जाने और शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. हमें नई गाइडलाइन्स की एक कॉपी दी गयी है और हम सब इस बात को समझते हैं कि इनका पालन करना सबके हित में है.’

स्नेहा वाघ, ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ की अंजनी अपनी बात रखते हुए कहती हैं, ‘‘मेरे परिवार में सभी लोग वर्किंग हैं; जिससे हमें एक-दूसरे के और करीब आने और क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिला. मैं अपने आम रूटीन में वापस आने के लिये उतावली हो रही हूं. साथ ही इतने लंबे अंतराल के बाद पूरी कास्ट से मिलने का बेसब्री से इंतजार है.’

‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ की सारिका बहरोलिया कहती हैं, ‘‘इस नई गाइडलाइन्स के साथ मुझे शूटिंग के उस रूटीन में आने का इंतजार है. मैं बस ‘लाइट्स, कैमरा, एक्शन’ शब्द सुनना चाहती हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे लॉकडाउन में झटपट रेसिपी सीखने का मौका मिला, इससे मुझे अपना टिफिन बनाने और साथ ले जाने में मदद मिलेगी. साथ ही मास्क पहनना मेरे रूटीन का हिस्सा बन चुका है और इसके बिना मैं बाहर नहीं निकलती हूं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें