Bhabhiji Ghar Par Hain : इस वजह से ‘विभूति नारायण मिश्रा’ ने छोड़ दी थी मुंबई, ऐसी है पर्सनल लाईफ
bhabhiji ghar par hain when aasif sheikh aka vibhuti narayan mishra quit acting know about personal life wife fees bud : सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabhiji Ghar Par Hain) टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है. इस शो के सभी किरदारों ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. विभूति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख भी लोगों के फेवरेट हैं. अनिता भाभी यानी सौम्या टंडन और विभूति नारायण जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी पसंद की जाती है.
Bhabhiji Ghar Par Hain: सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ (Bhabhiji Ghar Par Hain) टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है. इस शो के सभी किरदारों ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. विभूति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख भी लोगों के फेवरेट हैं. अनिता भाभी यानी सौम्या टंडन और विभूति नारायण जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी पसंद की जाती है. हालांकि अब सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कह दिया है. विभूति और अंगूरी भाभी यानी शुभांत्री अत्रे की बातें भी लोगों को लुभाती हैं. जानें आसिफ शेख के बारे में यह खास बातें…
रीयल लाईफ में ऐसे है आसिफ
अपने अनोखे अंदाज और कॉमेडी टाइमिंग से लोगों को हंसाने वाले आसिफ शेख रीयल लाइफ में बिल्कुल अलग हैं. वह थोड़े संजीदा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फेमस टीवी सीरियल ‘हम लोग’ से की थी. दूरदर्शन पर प्रसारित होनेवाले इस सीरियल में उन्होंने प्रिंस अजय सिंह का किरदार निभाया था. वह कई सीरियल्स और फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आसिफ, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ फिल्म करण अर्जुन में भी दिखे थे.
मुंबई छोड़ने का किया था फैसला
आसिफ शेख ने बतौर टीवी कलाकार के तौर पर अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी. बाद में वह कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनें. खबरों के मुताबिक, एक ऐसा वक्त भी आया जब वह तंगी से गुजरने लगे थे. टीवी और फिल्मों में काम नहीं मिलने के कारण उन्होंने दूरदर्शन के लिए न्यूज रीडर का ऑडिशन दिया था लेकिन वह रिजेक्ट हो गए थे. वह मुंबई छोड़कर दिल्ली लौट आए थे. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी.
बेहद खूबसूरत हैं पत्नी
आसिफ शेख की पत्नी का नाम जेबा शेख है. खूबसूरती के मामले में उनकी रीयल लाइफ पत्नी भी कुछ कम नहीं हैं. आसिफ और जेबा का निकाह 26 साल पहले हुआ था. उनकी पत्नी हाउसवाइफ हैं. जेबा और आसिफ के दो बच्चे हैं- बेटी मरयम और बेटा अलीजाह इमान. विभूति नारायण की उम्र 50 साल से अधिक है. लेकिन उन्हें देखकर इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. अपने दमदार अभिनय के बल पर आसिफ आज लोकप्रियता के नए मुकाम पर हैं.
Also Read: साथ काम करने को तैयार सिद्धार्थ और रश्मि, शहनाज के साथ इस शो में आएंगे नजर
डायरेक्टर से पड़ती है डांट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘भाभी जी…’ के लेखक मनोज संतोषी ने विभूति नारायण मिश्रा का किरदार खास आसिफ शेख के लिए लिखा था. एक इंटरव्यू में आसिफ शेख ने बताया था, ‘भाभी जी घर पर है की शूटिंग के दौरान हम सभी खुद हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं. हप्पू सिंह बेहद मजाकिया हैं. जब भी उनके साथ शूट करता हूं, मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाता हूं. कई बार इतने रीटेक हो जाते हैं कि कई बार डायरेक्टर चिढ़ जाते हैं.’
कितनी लेते हैं फीस
‘भाबीजी घर पर हैं’ में आसिम शेख, गोरी मेम के पति का किरदार निभाते हैं. उनका किरदार बेहद पसंद किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘विभूति नारायण मिश्रा’ यानी आसिफ की फीस इस शो के सभी सदस्यों से ज्यादा है. वह एक दिन के लिए 70 हजार रुपये लेते हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग और अंदाज फैंस को खूब भाता है.
Posted By: Budhmani Minj