19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhabiji Ghar Par Hain : क्‍यों भड़कीं नेहा पेंडसे, बोलीं,’ मैं भारती सिंह या कपिल शर्मा नहीं जो लोगों को…’

bhabiji ghar par hain fame nehha pendse hits back at trolls i am not bharti singh or kapil sharma who crack joke bud: सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hai) में अब ‘अनीता भाभी’ का किरदार नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) निभाने वाली हैं. शो में उनकी एंट्री हो चुकी है. उनसे पहले यह किरदार सौम्‍या टंडन निभाती थीं.

Bhabiji Ghar Par Hain : सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hai) में अब ‘अनीता भाभी’ का किरदार नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) निभाने वाली हैं. शो में उनकी एंट्री हो चुकी है. उनसे पहले यह किरदार सौम्‍यां टंडन निभाती थीं. नेहा पेंडसे ने फैंस को अपने लुक्‍स और एक्टिंग से इंप्रेस किया है. वहीं कुछ फैंस उन्‍हें ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी कॉमिक टाइमिंग सही नहीं है. अब एक्‍ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

नेहा पेंडसे ने ट्रोलर्स की बातों पर प्रतिक्रिया हुए इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “यह तो होना ही था, जब लोगों ने अनीता के रूप में मेरा काम नहीं देखा. मैं समझता हूं कि आलोचना इमोशनली आती है. लोग सौम्या टंडन से इमोशनली जुड़े हुए हैं, और यह एक नए शख्‍स को आपके करीब नहीं आने देता. किसी भी अन्य नए रिश्ते की तरह, इसे भी कुछ समय लगेगा. मैं उस कनेक्टिविटी के लिए दर्शकों को स्‍पेस देना चाहती हूं, और मुझे पता है कि, वे मुझे तहे दिल से स्वीकार करेंगे.’

सौम्या टंडन के साथ बातचीत को लेकर नेहा पेंडसे ने कहा, “मैंने उनसे साथ चैट नहीं की थी, हालांकि, पर्सनली मुझे उनका मैसेज मिलना बहुत प्यारा था. उन्‍होंने मुझे बताया कि मैं सही च्‍वॉइस हूं. यह वाकई खुश करनेवाला था, मैंने इस शो को किया. सौम्या ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह किरदार सही हाथों में है.’

Also Read: Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ समंदर किनारे दिखीं बेहद बोल्‍ड, इन 7 तसवीरों ने खींचा ध्‍यान

नेहा पेंडसे ने कॉमेडी पर अपनी बात रखते हुए कहा, “मुझे लगता है कि हर किरदार को हर किरदार पर कड़ी मेहनत करनी होती है. कॉमेडी के लिए, मुझे नहीं लगता कि यह स्वाभाविक है. हालांकि, यह एक सिटकॉम है, जहां स्थिति मजाकिया है, मुझे कॉमेडी करने की जरूरत नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो मैं कोई भारती सिंह या कपिल शर्मा नहीं हूं, जो चुटकुले सुनाकर लोगों को हंसा सकती है. मेरे लिए सिचूएशन कॉमेडी ज्यादा अच्छी तरह काम करती है.’

कौन है नेहा पेंडसे?

बिग बॉस सीजन 12 का भी हिस्सा रह चुकीं नेहा पेंडसे को सबसे ज्यादा पहचान लाइफ ओके चैनल के सीरियल May I Come In Madam? से मिली थी. इसके अलावा नेहा 1999 में आईं प्यार कोई खेल नहीं, दाग: द फायर जैसी फिल्मों से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. वह 2002 में आई देवदास फिल्म में भी दिखी थीं. बीते साल ही आई फिल्म सूरज पे मंगल भारी में भी नेहा पेंडसे ने एक्टिंग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें