16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhabhiji Ghar Par Hai : अब ‘भाबीजी’ में नहीं दिखेंगी ‘गुल्फाम कली’? सौम्या टंडन के बाद फाल्गुनी रजनी ने छोड़ा शो! जानें लेटेस्‍ट अपडेट

Bhabhiji Ghar Par Hain Gulfam Kali Aka Falguni Rajani : सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabhiji Ghar Par Hain) टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है. कुछ समय पहले अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने शो छोड़ दिया था, जिससे फैंस काफी दुखी हुए थे. अब खबर आ रही है कि शो में 'गुलफाम कली' का रोल करने वाली फाल्‍गुनी रजनी ने भी शो छोड़ दिया है.

Bhabhiji Ghar Par Hain Gulfam Kali Aka Falguni Rajani : सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabhiji Ghar Par Hain) टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है. कुछ समय पहले अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने शो छोड़ दिया था, जिससे फैंस काफी दुखी हुए थे. अब खबर आ रही है कि शो में ‘गुलफाम कली’ का रोल करने वाली फाल्‍गुनी रजनी ने भी शो छोड़ दिया है.

शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में ‘गुलफाम कली’ के रोल काफी पंसद किया जाता है. वह सीरियल में एक कोठेवाली का किरदार निभाती हैं. ‘टेलीचक्कर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में गुलफाम कली का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस फाल्गुनी ने शो को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट्स ये भी कह रहे है कि फाल्‍गुनी ने मराठी शो साइन किया है और इस वजह से ही वो भाबीजी शो छोड़ रही है. शो का प्रोमो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया है. वहीं, इसपर अभी तक फाल्गुनी या मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

भाबीजी घर पर हैं में फाल्‍गुनी रजनी के अधिकतर सीन हप्‍पू सिंह के साथ फ‍िल्‍माए जाते थे. बता दें कि ‘भाबीजी घर पर हैं’ में गुलफाम कली के‍ किरदार से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी फाल्‍गुनी रजनी हिंदी के अलावा गुजराती और मराठी फिल्मों में काम किया है. लेकिन सही मायने में उन्‍हें पहचान ‘भाबीजी…’ से मिली है. उनकी एक्टिंग और उनका अंदाज फैंस को कभी भाता है. यह साल 2015 से ही इस सीरियल से जुड़ी है. फाल्गुनी रजनी एक्टिंग में आने से पहले एक आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान पर काम करती थीं.

Also Read: शहनाज गिल की खूबसूरत तसवीर पर फैंस फिदा, बोले- ‘हमसे खुशनसीब तो आपके घर का आईना है जो…’

गौरतलब है कि हाल ही में एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने सब टीवी पर आने वाले शो ‘भाभी जी घर पर हैं को अलविदा कह दिया था. उन्होंने बताया था कि वो अपने निजी कारणों की वजह से इस सीरियल का साथ छोड़ रही हैं. शो छोड़ने के बाद से ही सौम्य के बिग बॉस 14 में जाने की खबरें आने लगी थी. हालांकि एक्ट्रेस ने स्वीकार किया था कि उन्हें इस साल शो के लिए संपर्क किया गया. उन्होंने कहा था कि मुझे पहले भी कई बार शो की पेशकश की गई है, लेकिन भाबीजी घर पर हैं छोड़ने का पीछे का कारण बिग बॉस नहीं है.

मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, फाल्‍गुनी रजनी एमबीए होल्‍डर हैं. इसके बाद वह थियेटर से जुड़ी थी. उन्‍होंने साल 2005 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वह गुजराती फिल्‍म ‘गज्‍जूभाई’ में नजर आई हैं. वह टीवी शो ‘बड़ी दूर से आये हैं’ में इला मौसी के किरदार में दिखी थीं. फाल्गुनी रजनी ‘भाबीजी घर में है’ में गुलफाम कली के किरदार के लिए प्रति एपिसोड बीस हजार रुपये लेती हैं.

Also Read: नागिन फेम एक्ट्रेस हिना खान ऑनस्क्रीन ‘दामाद’ संग करना चाहती हैं रोमांस? जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें