Bhabiji Ghar Par Hain : सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अब ‘अनीता भाभी’ का किरदार एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) निभाने वाली हैं. शो में उनकी एंट्री हो चुकी है. पहले ‘अनीता भाभी’ का रोल सौम्या टंडन (Saumya Tandon) निभाती थी, लेकिन पिछले दिनों ही उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. अब पहली बार शो की प्रोड्यूसर बिनैफर कोहली ने नेहा पेंडसे की शो में एंट्री को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
बिनैफर कोहली ने स्पॉटब्वॉय से खास बातचीत में कहा,’ नेहा को नई अनीता भाभी के रूप में देखकर दर्शक भी बहुत खुश और उत्साहित हैं.’ उन्होंने आगे कहा,’ हालांकि हम सौम्या को याद करेंगे, नेहा क्रियेटिव माइंड लेकर आनेवाली पहली एक्ट्रेस थीं. जब मैंने उनका सुझाव दिया कि वे सभी एक्साइटिड हैं क्योंकि वह इस किरदार के लिए एकदम सही हैं और वह शानदार एक्ट्रेस हैं.’ उन्होंने यह भी बताया कि, नेहा बहुत ज्यादा प्रोफेशनल हैं और वह अपने काम को बेहद ईमानदारी से करती हैं.’
पिछले दिनों सौम्या टंडन ने नेहा पेंडसे के शो में एंट्री को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. सौम्या टंडन ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘मैं यह खबर सुनकर खुश हूं. नेहा इस किरदार के लिए एक अच्छा विकल्प है. उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ नॉन-फिक्शन शो में काम किया है. वह प्रतिभाशाली और पेशेवर हैं. मुझे यकीन है कि वह इस रोल के साथ न्याय करेगी.’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैंने इस किरदार के लिए अपना खून-पसीना एक किया है और दिल से इस किरदार को निभाया है. मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि वह इस किरदार को निभाने जा रही हैं. मुझे लगता है कि भारतीय ऑडियंस नए कलाकारों द्वारा पुराने किरदारों को निभाए जाने को काफी खुशी से स्वीकार करती है. ऐसे तमाम उदाहरण हैं जब ऑडियंस ने रिप्लेसमेंट को खुशी-खुशी स्वीकार किया है.’
कौन है नेहा पेंडसे?
बिग बॉस सीजन 12 का भी हिस्सा रह चुकीं नेहा पेंडसे को सबसे ज्यादा पहचान लाइफ ओके चैनल के सीरियल May I Come In Madam? से मिली थी. इसके अलावा नेहा 1999 में आईं प्यार कोई खेल नहीं, दाग: द फायर जैसी फिल्मों से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. वह 2002 में आई देवदास फिल्म में भी दिखी थीं. बीते साल ही आई फिल्म सूरज पे मंगल भारी में भी नेहा पेंडसे ने एक्टिंग की है.