Bhabiji Ghar Par Hain : सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) शो लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने एक साल पहले ही शो छोड़ दिया था. इसके बाद से मेकर्स उनकी जगह एक नया चेहरा तलाश रहे थे जो अब पूरी हो गई है. एक्ट्रेस नेहा पेंडसे सौम्या टंडन की जगह अनीता विभूति मिश्रा का रोल निभाएंगी. अब शो में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभाने वाले आसिफ शेख ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ईटाइम्स से हुई बातचीत में आसिफ शेख ने कहा,”मैंने 5-6 दूसरी लड़कियों के साथ भी ऑडिशन शूट किया, लेकिन जैसे ही हमने उनके (नेहा पेंडसे) साथ शूटिंग की, हमें लगा है कि वही है. कॉमेडी को लेकर उनके कॉन्फिडेंस और समझ ने मुझे राहत दी. मैंने सौम्या से उनके बारे में बात की और उन्होंने मुझे बताया कि वह उनके साथ पहले काम कर चुकी है. वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं. टीम में हर कोई उन्हें लेकर पॉजिटिव हैं.’
आसिफ शेख से जब पूछा गया कि क्या प्रशंसकों को उनकी और नेहा की जोड़ी पसंद आएगी? क्योंकि वे पहले और सौम्या की जोड़ी को पसंद करते थे. आसिफ ने कहा, “टीवी एक आदत है. शुरू में जब अंगूरी भाभी ने शो छोड़ दिया था और एक नई अंगूरी भाभी ने लोगों को पसंद किया. शुरू में हम भी थोड़े नर्वस थे लेकिन फिर दर्शकों ने इस किरदार को खूब प्यार दिया.’
उन्होंने आगे कहा,’ सौम्या ने निश्चित रूप से एक छाप छोड़ी है और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी हद तक है. लेकिन नेहा और हम पूरी कोशिश करेंगे और हम हर संभव तरीके से उसकी भरपाई कर सकें.” सौम्या टंडन ने इस बारे में बात करते हुए बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘मैं यह खबर सुनकर खुश हूं. नेहा इस किरदार के लिए एक अच्छा विकल्प है. उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ नॉन-फिक्शन शो में काम किया है. वह प्रतिभाशाली और पेशेवर हैं. मुझे यकीन है कि वह इस रोल के साथ न्याय करेगी.’
कौन हैं नेहा पेंडसे ?
बिग बॉस सीजन 12 का भी हिस्सा रह चुकीं नेहा पेंडसे को सबसे ज्यादा पहचान लाइफ ओके चैनल के सीरियल May I Come In Madam? से मिली थी. इसके अलावा नेहा 1999 में आईं प्यार कोई खेल नहीं, दाग: द फायर जैसी फिल्मों से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. वह 2002 में आई देवदास फिल्म में भी दिखी थीं. बीते साल ही आई फिल्म सूरज पे मंगल भारी में भी नेहा पेंडसे ने एक्टिंग की है.