Coronavirus: लंदन से लौटे अनूप जलोटा को रखा गया ‘आइसोलेशन’ में, सिंगर ने शेयर की तसवीर

anup jalota- कोरोनावायरस का खौफ पूरे देश में बढ़ता जा रहा है. इससे बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसके तहत विदेश से आ रहे संदिग्ध यात्रियों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है.

By Divya Keshri | March 18, 2020 7:38 AM
an image

मुंबई: कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ पूरे देश में बढ़ता जा रहा है. इससे बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसके तहत विदेश से आ रहे संदिग्ध यात्रियों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है. इसमें फेमस भजन गायक अनूप जलोटा (Anup Jalota) का नाम भी जुड़ गया है. उनके लंदन से लौटने के बाद उन्हें मेडिकल केयर की निगरानी में रखा गया है.

अनूप जलोटा ने खुद सोशल मीडिया से इसकी जानकारी दी है और अपनी फोटो भी शेयर की है. उन्होंने लिखा, ‘60 साल से अधिक उम्र के यात्रियों के स्वास्थ्य की देखरेख बीएमसी जिस तरह कर रही है, उससे मैं अभिभूत हूं. लंदन से मुंबई आने पर मुझे मिराज होटल ले जाया गया और मेरी जांच के लिए डॉक्टरों का एक दल भेजा गया. मैंने विमान से उतरे प्रत्येक यात्री से सहयोग करने और भारत में कोविड-19 का प्रसार रोकने के प्रयासों में मदद करने की अपील की.’ इसके अलावा उन्होंने एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह मास्क लगाए हुए हैं. उन्होंने ये ही पोस्ट फेसबुक पर भी शेयर किया है.

अनूप जलोटा के इस ट्वीट पर महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को रीट्वीट किया. उन्होंने लिखा, हम इस बात को लेकर सावधानी बरत रहे हैं कि जो कोई भी महाराष्ट्र आए वो सुरक्षित रहे और उसकी अच्छे से देखरेख की जा सके. साथ ही हर नागरिक को भी सुरक्षित रखा जा सके.

बता दें कि अनूप जलोटा बिग बॉस में आने के बाद से अक्सर चर्चा में रहते है. इससे पहले कथित गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

इससे पहले, दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने जानकारी दी थी कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए वह पूरी तरह पृथक रह रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि सायरा बानो उनका पूरा ध्यान रख रही है. साथ ही लोगों से इससे बचकर रहने की अपील भी की थी.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के मद्देनजर विभिन्न फिल्म संगठनों ने 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्म, टीवी शो और वेब सीरिज की शूटिंग रोकने का रविवार को फैसला किया है. जिसके बाद सारी शूटिंग रूकी हुई है.

Exit mobile version