10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhakshak: साल 2024 की बेस्ट फिल्मों में से है एक, गलती से भी ना करे मिस

भक्षक एक हार्ड-हिटिंग क्राइम ड्रामा है जो हर किसी के लिए नहीं है. यह फिल्म गहराई से सोचने और असलियत को समझने वालों के लिए है. फिल्म 'भक्षक' में भूमि ने न्यूज रिपोर्टर के किरदार में शानदार प्रदर्शन किया है. यह फिल्म आपको एक नई और खतरनाक दुनिया में ले जाती है.

रक्तबीज का प्राचीन काल का आतंक

Bhakshak: आपने कई देवी-देवताओं और राक्षसों के बारे में सुना होगा, लेकिन उनमें सबसे खतरनाक राक्षस था रक्तबीज. उसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद देवताओं ने उसे वरदान दिया था. वरदान था कि जैसे ही उसके शरीर से खून की एक बूंद जमीन पर गिरेगी, उससे हजार गुना ताकतवर नया रक्तबीज पैदा हो जाएगा. इस खतरनाक ताकत से सारे देवता घबरा गए और हार मानने की स्थिति में आ गए. तब माता काली ने अवतार लिया और रक्तबीज का अंत करने के लिए उसका पूरा खून पी लिया, ताकि उससे नए रक्तबीज ना पैदा हो सकें.

कलियुग में नया रक्तबीज: फिल्म ‘भक्षक’

यह कहानी सिर्फ प्राचीन काल की नहीं है, बल्कि 2024 में भी इसका एक नया रूप देखने को मिला है. फिल्म ‘भक्षक’ में इस कहानी को एक नए अंदाज में पेश किया गया है. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे कलियुग में भी एक नया रक्तबीज अवतरित हुआ है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक काली के अवतार ने इस बार कैमरा और माइक का सहारा लेकर दुनिया को बचाने की कोशिश की है.

Bhakshak
Bhakshak

‘भक्षक’: एक हार्ड हिटिंग सिनेमा

फिल्म ‘भक्षक’ को देखना एक खतरनाक और हार्ड हिटिंग एक्सपीरियंस है. यह फिल्म किसी भी तरह से टाइम पास नहीं है. पूरी फिल्म में सिर्फ दमदार और असरदार कंटेंट मिलेगा. फिल्म में दिखाए गए घटनाक्रम और किरदार इतने इमोएक्टफुल हैं कि आप उनसे नजर नहीं हटा पाएंगे. फिल्म की कहानी एक खुली किताब की तरह है, फिर भी यह आपको दो घंटे तक टीवी के सामने बैठाए रखने में सक्षम है.

फिल्म की कास्टिंग और परफॉर्मेंस

‘भक्षक’ में कास्टिंग का बहुत इंपोर्टेंट रोल है. खासतौर पर नेगेटिव कैरेक्टर्स का परफॉर्मेंस बेहद कमाल का है. यह फिल्म आपको अंदर तक झकझोर देती है, जैसे कि आप खुद उस बालिका ग्रह में मौजूद हों. फिल्म की लीड एक्ट्रेस भूमि ने न्यूज़ रिपोर्टर के किरदार में शानदार काम किया है, और उनका परफॉर्मेंस सीधे आपके दिमाग में घुस जाता है.

फिल्म के अनुभव को कैसे समझें

यह फिल्म हर किसी के लिए नहीं है. अगर आप फन और मजे के लिए कुछ देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए नहीं है. यह एक परफेक्ट क्राइम ड्रामा है, जिसकी राइटिंग और डायरेक्शन आपको डरा देते हैं. भक्षक एक बेहद दमदार और इंपैक्टफुल फिल्म है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है. इस फिल्म को देखकर आप पहले जैसे नहीं रहेंगे, क्योंकि यह आपको एक नई दुनिया में ले जाती है.

Also read:सही और गलत के बीच की जंग को बखूबी दिखाती एक बेहतरीन कहानी, अगर नहीं देखी तो आज ही देखे

Also read:10 साल तक याद रहने वाली फिल्म, एक ऐसी मूवी जिसका क्लाइमैक्स हिला कर रख देगा

Also read: अगर आप भी हैं साउथ सिनेमा के फैन, तो गलती से भी न मिस करें ये फिल्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें