कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर आ रही है. भारती और एल्विश को मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. दोनों को दिल्ली पुलिस ने 500 धोखाधड़ी से जुड़े ऐप-आधारित घोटाले में समन भेजा है. उनके अलावा तीन अन्य को भी पुलिस ने समन भेजा है. पुलिस को 500 से ज्यादा की शिकायत मिली है. इनमें बताया गया है कई यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने अपने सोशल मीडिया पेजों पर HIBOX मोबाइल एप्लिकेशन का प्रोमोशन किया. इसके जरिए उन्होंने लोगों से इस ऐप में इन्वेस्ट करने के लिए कहा.
भारती सिंह- एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें
पुलिस ऑफिसर ने बताया कि उन्होंने घोटाले के मुख्य आरोपी शिवराम को अरेस्ट कर लिया है. साथ ही उससे 18 करोड़ रुपये जब्त, जो उसके चार बैंक खातों में थे. कंप्लेंट के अनुसार, भारती सिंह, एल्विश यादव के अलावा हर्ष लिंबाचिया, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, सौरव जोशी, दिलराज सिंह रावत जैसे यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने इस ऐप का प्रचार किया और लोगों को इसमें निवेश के लिए लुभाया.
लाफ्टर शेफ्स का दूसरा सीजन कब आएगा
वहीं, भारती सिंह अपने शो लाफ्टर शेफ्स को लेकर चर्चा में है. इसका पहना सीजन का फिनाले आ रहा है और कॉमेडियन ने अब दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है. भारती ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि, मुझे लगता है एक-दो महीने में ही नया सीजन के साथ हमलोग फिर से आएंगे आप लोगों के सामने. साथ ही उन्होंने अपने को-स्टार्स को लेकर कहा, बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी सबसे, अब शूट पर नहीं जाना एक-दो महीना. कब मिलेंगे सबसे. थोड़ा सा ऐसे मन दुखी था. लाफ्टर शेफ्स के फिनाले एपिसोड में राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, मुनव्वर फारुकी आएंगे. अबतक शो में कई स्टार्स आ चुके हैं, जिसमें कंगना रनौत, धर्मेंद्र, फरदीन खान, अक्षय कुमार, श्रद्धा कपूर का नाम शामिल है.
Also Read– Laughter Chefs के सेट पर बाल-बाल बचे राहुल वैद्य, चेहरे तक पहुंची आग की लपटें, VIDEO आया सामने
Also Read– Laughter Chefs: क्या ऑफएयर नहीं होगा लाफ्टर शेफ्स, इस एक्टर का कट सकता है पत्ता