कॉमेडियन भारती सिंह ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट, पिंक गाउन में दिखीं बला की खूबसूरत

कॉमेडियन भारती सिंह अपने लेखक पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ अपने पहले बच्चे के स्वागत करने का इंतजार कर रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 10:28 PM

कॉमेडियन भारती सिंह अपने लेखक पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ अपने पहले बच्चे के स्वागत करने का इंतजार कर रही हैं. कुछ महीने पहले इस जोड़ी ने अपने यूट्यूब पेज पर एक विशेष व्लॉग में इस खबर की अनाउंसमेंट की. यह जोड़ी अप्रैल के पहले सप्ताह में नन्हे मेहमान का वेलकम करेगा. अब भारती सिंह ने शनिवार को अपने मैटरनिटी शूट की तसवीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “अरे आने वाले बेबी की मम्मी.” कॉमेडियन अपनी सभी तसवीरें में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तसवीरों में वह गाउन में पोज देती नजर आ रही हैं.

इससे पहले भारती ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि कैसे उन्हें पहली बार अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला. उन्होंने दावा किया कि उसके वजन के कारण, उसे पता नहीं था कि वह 2.5 महीने की प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने पिंकविला को बताया कि, “मोटे लोगों का पता नहीं चलता.” प्रेग्नेंसी के दौरान भी भारती ने काम से ब्रेक नहीं लिया है. गर्व से खुद को भारत की पहली प्रेग्नेंट होस्ट बताते हुए वह अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाती रहती हैं. वो अपने पति हर्ष के साथ हुनरबाज़- देश की शान को होस्ट कर रहे हैं.


शूटर बनना चाहती थीं भारती सिंह

बता दें कि, कॉमेडियन भारती सिंह सपना राइफल शूटर बनने का था. उन्होंने कॉलेज के दिनों में नेशनल और स्टेट लेवल के कॉम्पिटिशन में पंजाब को रिप्रेजेंट करते हुए पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल भी जीता है. लेकिन ट्रेनिंग का खर्च न उठा पाने के कारण उन्हेंने अपने सपने को छोड़ कॉमेडी में कदम बढ़ाया और आज हर कोई उनकी अदाकारी का दीवाना है.

‘लल्ली’ के किरदार से हुई मशहूर

भारती सिंह दर्शकों के बीच ‘लल्ली’ के नाम से बेहद मशहूर हैं.इसके अलावा वह ‘द कपिल शर्मा शो’ की टिल्‍ली यादव के नाम से भी जानी जाती हैं. कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा और दी कपिल शर्मा शो में भारती की मौजूदगी ने दर्शकों को काफी गुदगुदाया.

Also Read: अक्षय कुमार बने बॉक्स ऑफिस के बादशाह, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को पछाड़कर बनाया ये रिकॉर्ड
हर्ष लिंबाच‍िया को डेट करने के बाद रचाई शादी

भारती सिंह ने हर्ष लिंबाच‍िया को 7 साल तक डेट करने के बाद 2018 में शादी रचाई थी. दोनों की पहली मुलाकात ‘कॉमेडी सर्कस’ शो के दौरान हुई थी. उस वक्त भारती सिंह शो की कंटेस्टेंट थीं तो वहीं हर्ष स्क्रिप्ट राइटर हुआ करते थे.

Next Article

Exit mobile version