11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharti Singh: खतरा खतरा शो को होस्ट करने के दौरान भारती सिंह को होने लगा था लेबर पेन, बोलीं- मैं स्टेज पर थी..

भारती सिंह ने कहा, "पहली प्रेग्नेंसी में आपको एहसास नहीं होता कि यह लेबर पेन है. इसलिए मैंने सोचा कि मैं शॉट के बाद डॉक्टर को बुलाती हूं. मैंने सोचा कि शायद यह दर्द इसलिए है क्योंकि मैं गेम शो को होस्ट करने के लिए काफी देर तक खड़ी थी.

कॉमेडियन भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी समय तक काम किया था और हाल ही में एक इंटरव्यू में होस्ट ने साझा किया कि उन्हें लेबर पेन तब शुरू हुई जब वह अपने शो द खतरा खतरा शो की मेजबानी कर रही थीं और स्टेज पर थी. भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के बेटे के पेरेंट्स है जिसे वो प्यार से गोला कहकर पुकारते हैं. भारती अक्सर अपने बेटे संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

काफी देर तक स्टेज पर खड़ी रही थी भारती सिंह

भारती ने पिंकविला से बातचीत में कहा कि, “पहली प्रेग्नेंसी में आपको एहसास नहीं होता कि यह लेबर पेन है. इसलिए मैंने सोचा कि मैं शॉट के बाद डॉक्टर को बुलाती हूं. मैंने सोचा कि शायद यह दर्द इसलिए है क्योंकि मैं गेम शो को होस्ट करने के लिए काफी देर तक खड़ी थी. तो मैंने डॉक्टर को फोन किया और कहा कि दर्द है लेकिन यह स्थिर नहीं है, यह आ रहा है और जा रहा है और डॉक्टर ने कहा कि यह लेबर पेन है. जब यह हर 15 मिनट में होने लगे तो आपको समझ आ जाना चाहिए.”

हमने किसी को परेशान नहीं किया

भारती सिंह ने बताया कि उन्होंने दिन की शूटिंग पूरी की और घर वापस आ गईं. उन्होंने कहा, “फिर सुबह लगभग 4-5 बजे, अस्पताल जाने का समय आ गया. मैं और हर्ष, हमने किसी को परेशान नहीं किया, किसी को फोन नहीं किया, किसी स्टाफ मेंबर को नहीं, किसी पैरेंट्स को नहीं. हमने अपना बैग लिया, उसने कार तैयार की और हम चले गए.” एक बार जब वह लेबर रूम के अंदर थीं, तो हर्ष ने सभी को फोन किया और बताया कि वे अस्पताल में हैं.

Also Read: सतीश कौशिक की इतनी थी पहली सैलरी, जश्न मनाने के लिए खरीदी थीं कोल्ड ड्रिंक की दो बोतलें
12 दिन बाद ही काम पर लौट आईं थी भारती सिंह

भारती ने अपने बच्चे लक्ष्य के जन्म के 12 दिन बाद ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने याद किया, “तब भी लोगों को बहुत ज्यादा प्रॉब्लम हो गई थी.” भारती ने उस समय हुई ट्रोलिंग को लेकर कहा था, “हम कोई ऊपर से उतरी परियां नहीं है जो आराम करेंगी, क्योंकि बहुत सारी वर्किंग वुमेन होती है जो एक हफ्ते के बच्चे को छोड़ कर काम पर जाती है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें