Bharti Singh को प्रेग्नेंसी के दौरान वड़ा पाव खाने की होती है क्रेविंग, कॉमेडियन ने खुद किया खुलासा
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले है. ऐसे में कॉमेडियन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वह कैसे अपना ख्याल रख रही है.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले है. दोनों प्रेग्नेंसी के इस फेज को काफी एंजॉय कर रहे हैं. अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारती अपना खास ख्याल रख रही है. अब बॉलीवुडलाइफ से कॉमेडियन ने बात करते हुए कहा कि वह अपनी गर्भावस्था को कैसे संभाल रही है.
भारती ने कहा, मैं सुबह जल्दी उठ जाती हूं और टहलने जाती हूं, और फिर मैं अपने नाश्ते के लिए भीगे हुए बादाम और कुछ स्वस्थ खाती हूं. जैसे स्प्राउट्स या बहुत सारे फल. दोपहर के भोजन में, मैं बाजरा, ज्वार, मकई की रोटियां खाती हूं. मैं हर दूसरे दिन योग करती हुं.
भारती ने कहा कि मैं सिजेरियन से बहुत डरती हूं, मैंने सुना है कि बाद में बहुत दर्द होता है और मैं एक कामकाजी मां बनूंगी. इसलिए मैं आगे कोई जटिलता नहीं चाहती. मैं काफी मेहनत कर रही हूं और अपने डॉक्टर के सभी निर्देशों का पालन कर रही हूं, ताकि मेरी नॉर्मल डिलीवरी हो सके.
भारती ने कहा कि अभी देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मैं हमेशा सोचती हूं कि अगर लॉकडाउन का एलान हो गया तो क्या होगा. बिना किसी घर की मदद के, मैं पागल हो जाऊंगी. मैं अकेले कैसे करुंगी
अपनी प्रेग्नेंसी क्रेविंग के बारे में बात करते हुए भारती ने कहा, “मुझे वड़ा पाव बहुत पसंद है. मैं वड़ा पाव दिन में तीन बार लसून की चटनी और एक कोल्ड ड्रिंक के साथ खा सकती हूं. मुझे पता है कि इस समय कोल्ड ड्रिंक की अनुमति नहीं है. भारती ने कहा कि, “मुझे वास्तव में बच्चे के रंग या लिंग की परवाह नहीं है. बस स्वस्थ बेबी हो”. आपको बता दें कि एख इंटरव्यू में भारती सिंह ने खुलासा किया था कि उन्हें हर्ष जैसा मेहनती बच्चा चाहिए. जिसे पता हो कि उनके मम्मी-पापा कितना मेहनत करके पैसा कमाते हैं.