Jhalak Dikhhla Jaa 10 को होस्ट करेंगी भारती सिंह, ये सेलेब्स हो सकते हैं शो का हिस्सा
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह झलक दिखला जा के नए सीजन की होस्ट के तौर पर नजर आएंगी. रिपोर्ट के अनुसार यह शो कलर्स पर 27 सितंबर से प्रसारित होगा.
झलक दिखला जा टीवी के सबसे मनोरंजक और लोकप्रिय डांस रियलिटी शो में से एक रहा है. पिछले सीज़न में अपार सफलता हासिल करने के बाद 5 साल के अंतराल के बाद शो शानदार वापसी करेगा. इस शो में जानी-मानी हस्तियां कोरियोग्राफर भागीदारों के साथ अपने बेहतरीन डांस मूव्स का प्रदर्शन करेंगे. झलक दिखला जा के नए सीज़न को फिल्म निर्माता करण जौहर, माधुरी दीक्षित नेने और नोरा फतेही जज करेंगी.
भारती सिंह करेंगी शो को होस्ट
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह झलक दिखला जा के नए सीजन की होस्ट के तौर पर नजर आएंगी. रिपोर्ट के अनुसार यह शो कलर्स पर 27 सितंबर से प्रसारित होगा. भारती सिंह जो अपने बेहतरीन कॉमेडी कौशल के लिए जानी जाती हैं, अगर वह इस डांस रियलिटी शो को होस्ट करती हैं तो वाकई ये मजेदार होनेवाला है. भारती सिंह फिलहाल मदरहुड इंज्वॉय कर रही हैं. हालांकि उन्हें काम पर भी वापसी कर ली है.
झलक दिखला जा 10 में दिखेंगे ये क्रिकेटर्स
झलक दिखला जा के नए सीजन के लिए लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह और सुरेश रैना, इन तीन लोकप्रिय खिलाड़ियों से संपर्क किया गया है. पिंकविला ने जब कलर्स से संपर्क किया तो चैनल ने इस खबर की पुष्टि की. उनके साथ अन्य लोकप्रिय सितारे भी शामिल होंगे जो झलक दिखला जा के नए सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.
इन कंटेस्टेंट के नामों की चर्चा
ईटाइम्स पहले बताया था कि अनुपमा फेम पारस कलनावत के अलावा हिना खान और निया शर्मा के साथ शो में हिस्सा लेने की संभावना है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि पारस कलानवत के नाम पर मुहर लग चुकी है. वह वर्तमान में लोकप्रिय शो अनुपमा में देखा जाता है जहाँ वह समर शाह की भूमिका निभाता है. खबरें तो यह भी है कि निया शर्मा को शो के लिए फाइनल कर दिया गया है.
Also Read: आमिर खान प्रोडक्शंस के लेंस से देखें ‘लाल सिंह चड्ढा’ की दुनिया, सामने आया BTS वीडियो
पांच साल बाद होगी शो की वापसी
गौरतलब है कि, झलक दिखला जा का आखिरी सीजन 2016 में प्रसारित हुआ था. इसे करण जौहर, फराह खान, जैकलीन फर्नांडीज और गणेश हेगड़े ने जज किया था. कार्यक्रम को होस्ट मनीष पॉल ने किया था.