Bhediya 2: वरुण धवन की फिल्म में दिखेंगी श्रद्धा कपूर, कैमियो को लेकर दिया बड़ा बयान
श्रद्धा कपूर ने भेड़िया 2 में अपने कैमियो पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि वक्त बताएगा कि वह अगली मैडॉक फिल्म में दिखेंगी या नहीं.
Bhediya 2: श्रद्धा कपूर, जो अपनी हिट फिल्में स्त्री और स्त्री 2 के लिए जानी जाती हैं, ने हाल ही में भेड़िया 2 में अपने कैमियो को लेकर चुप्पी तोड़ी. जेद्दा में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में श्रद्धा ने पिंकविला से बातचीत में इस मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने कहा, “यह तो वक्त ही बताएगा कि मैं मैडॉक यूनिवर्स की दूसरी फिल्मों में नजर आऊंगी या नहीं. मुझे अभी कुछ नहीं पता.”
मैडॉक यूनिवर्स और श्रद्धा की भूमिका
श्रद्धा कपूर का मैडॉक यूनिवर्स में बड़ा योगदान रहा है. भेड़िया में उनका गाना कैमियो के तौर पर शामिल किया गया था, और ‘स्त्री 2’ में वरुण धवन ने भेड़िया के रूप में एंट्री की थी. हालांकि, श्रद्धा ने यह साफ कर दिया कि वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म की घोषणा करेंगी और अगले साल शूटिंग शुरू करेंगी.
भेड़िया 2 और स्त्री 3 पर क्या बोले मेकर्स?
मैडॉक यूनिवर्स की दोनों बड़ी फिल्मों ‘भेड़िया 2’ और ‘स्त्री 3’ की स्क्रिप्टिंग चल रही है. राजकुमार राव ने पहले ही इशारा किया था कि ‘भेड़िया 2’, ‘स्त्री 3’ से पहले रिलीज होगी. ‘स्त्री 2’, जो अगस्त 2024 में रिलीज हुई थी, ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया.
भेड़िया का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन
भेड़िया, जिसमें वरुण धवन और कृति सेनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी, 2022 में रिलीज हुई. इसने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसका बजट 60 करोड़ रुपये था. भेड़िया 2 से उम्मीदें और भी ज्यादा हैं क्योंकि यह स्त्री और स्त्री 2 की सफलता को आगे बढ़ाएगी.
Also Read: Stree 3: राजकुमार राव ने बताया कब रिलीज होगी स्त्री 3, कहा- हॉरर कॉमेडी नहीं होने…