14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhediya BO Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर भेड़िया ने लगाई छलांग, जानिए चौथे दिन कितनी हुई कमाई

वरुण धवन और कृति सनेन स्टारर फिल्म भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है. ऑडियंस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रही है. इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है. चौथे दिन मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की है.

वरुण धवन और कृति सनेन की हॉरर-कॉमेडी भेड़िया सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. अब फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. भेड़िया अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 को भी कड़ी टक्कर दे रहा है. ऐसे में आइये आपको दोनों फिल्म का टोटल कलेक्शन बताते हैं.

फिल्म ‘भेड़िया’ का चौथे दिन का कलेक्शन

हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ की कमाई में चौथे दिन थोड़ी गिरावट देखने को मिली. जहां फिल्म ने महज एक डिजिट में कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने मंगलवार को 3.25 करोड़ रुपये की ही कमाई की. बता दें कि ओपनिंग डे पर मूवी ने 7.48 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन 9.57 का बिजनेस हुआ. वहीं तीसरे दिन इसने 11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जिसके बाद अब तक भेड़िया का कुल कलेक्शन 32 करोड़ कमा लिए. हालांकि, फिल्म ने अपने पहले मंगलवार को लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट देखी, जो एक अच्छा संकेत नहीं है.

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म भेड़िया को दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है. मूवी में वरुण ने भास्कर नाम के शख्स का किदार निभाया है. उसे एक भेड़िया काट लेता है, जिसके बाद वो हर पूर्णिमा की रात को भेड़िया में बदल जाता है. फिल्म में कृति एक डॉक्टर बनी है और दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक भी है.

Also Read: Bhediya BO Collection Day 3: वरुण धवन की फिल्म ने पहले वीकेंड में किया कमाल, डबल डिजिट में हुआ कलेक्शन
दृश्यम 2 की ताबड़तोड़ कमाई जारी

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसका मतलब यह है कि फिल्म ने इस साल की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. बता दें कि अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित दृश्यम 2, अजय और तब्बू की 2015 की हिट दृश्यम का रीमेक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें