17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14: भोजपुरी एक्‍ट्रेस आम्रपाली दुबे को ऑफर हुआ शो, कभी कर दी थी ऐसी डिमांड

bhojpuri actress amrapali dubey offered from bigg boss 14 salman khan show contestant final list latest update bud: 'बिग बॉस 14' के लिए लगातार कई चर्चित कंटेंस्‍टेंट्स के नामों की चर्चा हो रही है. सलमान खान के शो में कई भोजपुरी स्टार्स अपने माइंड गेम से शो को दिलचस्प बना चुके हैं. शो में मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, संभावना सेठ, मोनालिसा और दीपक ठाकुर जैसे कई भोजपुरी स्‍टार्स नजर आ चुके हैं.

Amrapali Dubey offered from Bigg Boss 14: ‘बिग बॉस 14’ के लिए लगातार कई चर्चित कंटेंस्‍टेंट्स के नामों की चर्चा हो रही है. सलमान खान के शो में कई भोजपुरी स्टार्स अपने माइंड गेम से शो को दिलचस्प बना चुके हैं. शो में मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, संभावना सेठ, मोनालिसा और दीपक ठाकुर जैसे कई भोजपुरी स्‍टार्स नजर आ चुके हैं. पिछले सीजन में खेसारी लाल यादव दिखे थे. इस सीजन के भोजपुरी सेंसेशन आम्रपाली दुबे का नाम सामने आ रहा है.

स्‍पॉटब्‍वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को मेकर्स की तरफ से इस सीजन के लिए अप्रोच किया गया है. आम्रपाली की यूपी बिहार में जबरदस्त फैन फॉलोविंग है. उनके शामिल होने से चैनल और शो को काफी फायदा मिल सकता है. अभिनेत्री खुद सलमान की बड़ी फैन हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि वह शो को हिस्‍सा होंगी. फिलहाल अभिनेत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

कभी की थी ऐसी डिमांड

आम्रपाली दुबे को बचपन से ही शो के होस्ट सलमान खान पर बहुत बड़ा क्रश है. साल 2012 में, आम्रपाली के सह-कलाकार निरहुआ ने आम्रपाली के क्रश के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि आम्रपाली केवल सलमान खान के लिए बिग बॉस करना चाहती हैं. उन्‍होंने कहा था कि वह सलमान के सामने शादी की डिमांड भी कर सकती है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने लाइव सेशन के दौरान अभिनेत्री ने सलमान का अपना क्रश बताया था.

Also Read: Bigg Boss 14 की दौड़ से बाहर हुए ‘बेहद 2’ एक्‍टर शिविन नारंग! ये है वजह

टीवी शो से की थी करियर की शुरुआत

आम्रपाली दुबे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत हिंदी सीरीयल ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ से किया था. इसके अलावा अभिनेत्री ‘मायका’ और ‘सात फेरे’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. वह ‘हॉन्‍टेड हाउस’में भी दिखी. इसके बाद उन्हें लगातार भोजपुरी इंडस्ट्री से ऑफर आने लगे. उन्‍होंने साल 2014 में भोजपुरी फिल्‍म ‘निरहुआ हिंदुस्‍तानी’ के साथ डेब्‍यू किया था. इसके बाद वह भोजपुरी फिल्‍म ‘निरहुआ रिक्‍शावाला 2’, ‘निरहुआ चलल ससुराल 2’, राजा बाबू और ‘निरहुआ हिंदुस्‍तानी 2’ जैसे ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों में काम किया.

ऐसे होगा कंटेस्‍टेंट्स का चयन

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल शो में कुछ कॉमन मैन की भी इंट्री होगी जिनका चयन डिजिटल ऑडिशन के जरिए होगा. 3 कॉमनर्स और 13 सेलिब्रिटीज शो में हिस्सा लेंगे. कई टीवी स्‍टार्स के नाम सामने आये हैं जिनमें जैस्मिन भसीन, नैना सिंह, निया शर्मा, पवित्र पुनिया, आकांक्षा पुरी और आमिर अली के नामों को कंफर्म माना जा रहा है. इसके अलावा भी कई नामों की चर्चा है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें