PHOTOS : मोनालिसा ने अपनी लेटेस्ट तसवीरों से फिर बिखेरा जलवा, शॉर्ट ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस

Bhojpuri actress Monalisa photo : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपनी ग्लैमरस तसवीरों को लेकर आए दिनों चर्चाओं में बनी रहती हैं. अपनी फोटोज से मोनालिसा सारा लाइमलाइट चुरा लेती है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अब उन्होंने अपनी नयी तसवीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. छोटी ड्रेस में वो कमाल की लग रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2021 10:35 AM

Bhojpuri actress Monalisa photo : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपनी ग्लैमरस तसवीरों को लेकर आए दिनों चर्चाओं में बनी रहती हैं. अपनी फोटोज से मोनालिसा सारा लाइमलाइट चुरा लेती है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अब उन्होंने अपनी नयी तसवीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. छोटी ड्रेस में वो कमाल की लग रही है.

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें शेयर की हैं. शार्ट ड्रेस पहनकर वो कैमरे को देखकर दिल चुराने वाले पोज दे रही है. उनका कैमरे को देखकर यूं मुस्कुराना फैंस के दिलों को धड़का दे रहा है. ओपन हेयर में वो बेहद हसीन दिख रही है. डीप नेक ड्रेस में उनका लुक निखर रहा है.

एक्ट्रेस की तसवीरों को शेयर किए गए अभी कुछ देर ही हुए है कि इनपर लाक्स और कमेंट्स की बरसात होने लगी. अबतक फोटोज पर 24,487 लाइक्स आ चुके है. एक इंस्टा यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्वीन.’ एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘सो क्यूट एंड ब्यूटीफुल.’ एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘हॉटनेस अलर्ट.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इंस्टाग्राम पर सबसे सुन्दर हो आप और आपकी आंखें.’

Also Read: पैर से खून बहने के बावजूद दीपिका पादुकोण करती रही थीं डांस, ये थी वजह

इससे पहले मोनालिसा की कुछ तसवीरों पर फैंस का दिल आ गया था. मल्टीकलर डीप नेक ड्रेस में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस दिखी थी. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा था, वो लिखती है, वह चांद के लिए समर्पित था… इसके अंधेरे में उसे आराम मिला, उसके प्रकाश में उसे आशा मिली.

बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस ये तसवीरें रामोजी फिल्म सिटी से शेयर कर रही है. टीवी शो ‘नजर’ में डायन के किरदार से फेमस हुई मोनालिसा अब सीरियल ‘नमक इश्क का’ में दिख रही है. शो में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. एक्ट्रेस कई भोजपुरी फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी है और उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.

Next Article

Exit mobile version