11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सास की भूमिका में नजर आ सकती हैं मोनालिसा, जल्द लगेगा ‘नमक इस्क का’

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा जल्द ही एक नए अवतार में नजर आने वाली है. कलर्स चैनल के आने वाले शो नमक इस्क का में मोनालिसा आका अंतरा बिस्वास सास की भूमिका में दिखेंगी. नमक इस्क का शो की चर्चा इसके पहले प्रोमो के रिलीज के साथ ही होने लगी थी. इस धारावाहिक की कहानी एक डांसर की है, जिसकी शादी एक बड़े घर के लड़के से हो जाती है.

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा जल्द ही एक नए अवतार में नजर आने वाली है. कलर्स चैनल के आने वाले शो नमक इस्क का में मोनालिसा आका अंतरा बिस्वास सास की भूमिका में दिखेंगी. नमक इस्क का शो की चर्चा इसके पहले प्रोमो के रिलीज के साथ ही होने लगी थी. इस धारावाहिक की कहानी एक डांसर की है, जिसकी शादी एक बड़े घर के लड़के से हो जाती है. शो में अभिनेता आदित्य ओझा मोनालिसा के बेटे के किरदार में दिखेंगे. आदित्य भोजपूरी फिल्मों का जाना माना नाम है. इसके अलावा गंठबंधन और ये जादू है जिन्न का जैसे शो में नजर आ चुकीं श्रुति शर्मा भी इस शो में नजर आएंगी.

यहां देखें ‘नमक इस्क का’ का प्रोमो

बिहार और उत्तर प्रदेश की पृष्टभूमि पर आधारित है नमक इस्क का

कलर्स पर आने वाला धारावाहिक नमक इस्क का बिहार और यूपी की डांसरों पर आधारित है. मोनालिसा का इस शो में होने से बिहार, यूपी के दर्शक इससे कनेक्ट हो सकेंगे. इससे पहले भी मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं मोनालिसा

इसके अलावा मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अकसर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. पिछले दिनों दीपावली के अवसर पर पति विक्रांत के साथ मोनालिसा ने देसी अंदाज में अपनी तस्वीर साझा की थीं.

हंसल मेहता की फिल्म से रखा हिंदी फिल्मों में कदम

आपको बता दें मोनालिसा ने अपने लगभग 23 साल के फिल्मी करियर में हिंदी, बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़, तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. हंसल मेहता की फिल्म जयते से उन्होंने साल 1997 में हिंदी फिल्मों में कदम रखा. कल्पना लाजमी की फिल्म ‘दमन- ए विक्टिम ऑफ मैरिटल वायलेंस’ में वह एक आइटम नंबर पर नाचती हुई नजर आईं और वर्ष 2004 में टीएलवी प्रसाद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तौबा तौबा’ में मोनालिसा ने सेक्स कॉमेडी भी की.

इन बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं हैं मोनालिसा

मोनालिसा ने अब तक ‘अब बस’, ‘एक ही भूल’, ‘जलवा- फन इन लव’, ‘बंटी और बबली’, ‘ब्लैकमेल’, ‘बॉबी- लव एंड लस्ट’, ‘हाफ फ्राई हैदराबादी’, ‘लव गुरु’, ‘काफिला’ जैसी हिंदी फिल्मों में छोटे और बड़े किरदार निभाती रहीं हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल ‘नजर’ में दिखाई दी थीं.

बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं हैं मोनालिसा

बिग बॉस 10 में भी मोनालिसा ने काफी धूम मचाई थी. शो में उनके साथ उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत ने भी हिस्सा लिया था और बिग बॉस के घर में ही दोनों की शादी हुई थी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें