Loading election data...

भोजपुरी फिल्म और टीवी अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने की आत्महत्या, 4 दिन बाद मिली खबर

कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी भोजपुरी अभिनेत्री और टीवी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने मुंबई स्थित अपने किराये के मकान पर फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2020 12:31 AM

मुम्बई : कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी भोजपुरी अभिनेत्री और टीवी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने मुंबई स्थित अपने किराये के मकान पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वो पैसों की समस्या से बहुत परेशान रहा करती थी और कैंसर जैसी बीमारी से भी पीड़ित थी. उन्होंने खुदखुशी 4 दिन पहले ही 2 अगस्त को कर ली थी.

बता दें कि अनुपमा ने खुदखुशी करने से पहले फेसबुक में फेसबुक लाइव भी की थी जिसमें उन्होंने अत्महत्या करने के पीछे की वजह और लोगों के द्वारा परेशान करने के बारे में विस्तार से बात की थी. उनके द्वारा जारी की गयी इस वीडियो में कहीं भी इस बात का जिकर नहीं कि वो आत्महत्या के बारे में सोच रही है. लेकिन वीडियो को देखने पर ये पता चलता है कि वो बेहद परेशान थी. लेकिन उनके द्वारा जारी किया गया यह वीडियो एक संकेत साबित हुआ.

Also Read: Sushant Singh Rajput Case : CBI ने रिया चक्रवर्ती समेत इन 6 लोगों पर दर्ज की FIR

फांसी लगाने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अत्महत्या करने के पीछे की वजह को गिनाया है. उस सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि मनीष झा नामक एक व्यक्ति ने इस साल मई के महीने में उनसे उनकी दो पहिया वाहन ली थी, लेकिन अपने मूल निवास से लौटने के बाद जब उन्होंने अपनी दुपहिया वाहन मनीष से वापस मांगी, तो उस शख्स ने वो वाहन अनुपमा को वापस करने से मना कर दिया.

उन्होंने दूसरा कारण लिखा है कि मैंने एक दोस्त के कहने पर एक विस्डम प्रोडक्शन कंपनी में 10 हजार रुपये का निवेश किया था. कंपनी मुझे मेरा पैसा पिछले साल दिसंबर के महीने में ब्याज समेत वापस करने वाली थी. लेकिन अब वह कंपनी मुझे मेरे पैसे वापस करने में नाटक कर रही है.

काशीमीरा पुलिस का इस पूरे मामले पर कहना है कि हम इस केस की छानबीन कर रहे हैं. लेकिन दोषियों पर कार्रवाई तभी की जाएगी जब तथ्यों की जांच में यह बात प्रमाणित हो जाए. बता दें कि अनुपमा पाठक अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या का माममला सोशल मीडिया पर उठा चुकी है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version