11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri News: अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म ‘कसमे वादे’ का ट्रेलर आउट, रक्षा गुप्ता के साथ जोड़ी मचाएगी धूम

Bhojpuri Film: भोजपुरी के अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ है. यह दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. रक्षा गुप्ता के साथ एक्टर की जोड़ी खूब धूम मचाएगी.

Bhojpuri Film: भोजपुरी के अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ है. यह इस फिल्म में एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता संग धमाल मचाने वाले हैं. भोजपूरी फिल्म जगत इन दिनों ट्रेंड पर है . इनके दर्शक करोड़ों में है. साथ ही दर्शक बेसब्री से फिल्म रिलीज होने का इंतजार करते हैं . हाल में अरविंद अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता कि नई फिल्म “कसमें वादे “का ट्रेलर आउट हो चुका है . इनके फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शक को जल्द ही यह देखने को मिलेगा .

धमाकेदार शायरी से ट्रेलर की शुरुआत

भोजपुर सिनेमा जगत के जाने- माने गायक और अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू और अभिनेत्री रक्षा गुप्ता की धमाकेदार फिल्म “कसमे वादे” का ऑफिसियल ट्रेलर डीजे रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है . बात दें कि ट्रेलर की शुरुआत एक धमाकेदार शायरी से हुई है. इसके बाद में एक्टर और रक्षा गुप्ता का गाना “तमातम “ दिखाया जाता है . जिसमें उनकी एंट्री दूल्हा – दुल्हन के रूप में होती है और पूरा गाना एक अलग मनोरंजक अंदाज में दिखाया जाता है .

Also Read: बचपन के अपने स्कूल पहुंचे मनोज बाजपेयी,बच्चों से भोजपुरी में पूछे कई सवाल, दिखा भोजपुरिया अंदाज
इन कलाकारों ने फिल्म में किया काम

फिल्म के निर्माता जितेंद्र तिवारी है. वहीं, फिल्म के निर्देशक अरविंद चौबे है . उनका कहना है कि इस साल की शुरुआत में हमारा ट्रेलर आउट होना हमारे और हमारी टीम लिए शुभ है . आगे उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से बढ़िया फिल्म है. यह फिल्म जल्द ही पर्दे पर रिलीज होगी और लोगों का मनोरंजन करेगी. अरविंद अकेला कल्लू के अलावा भी कई लोग फिल्म में शामिल है. डिंपल सिंह, विनीत विशाल,सोनिया मिश्र,नीरज यादव, फिल्म के कलाकार है. फिल्म के लेखक सलिल सुधारक है. भोजपुरी सिनेमा के संगीतकार ओम ओझा, आर्य शर्मा , अभिनास झा ने संगीत से फिल्म को सजाया है .

रिपोर्ट: उजाली पांडे.

Also Read: भोजपुरी गानों से हुए सुपरहिट… पर्सनल लाइफ ने बनाया विवादों का हिस्सा, पवन सिंह से जुड़ी अनसुनी बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें