16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Gana: अक्षरा सिंह के गाने ‘यूपी बिहार लूटने’ ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, एक्ट्रेस की अदाओं पर फैंस फिदा

Bhojpuri Gana: भोजपुरी की अभिनेत्री अक्षरा सिंह का गाना 'यूपी बिहार लूटने' ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. इस गाने में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह काफी बढ़िया लग रही है और उनकी अदाओं ने सभी का दिल जीत लिया है.

Bhojpuri Gana: भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है . उनका गाना “ यूपी बिहार लूटने” ने बवाल मचा दिया है. इस गाने ने यूट्यूब पर पांच मिलियन व्यूज पार कर लिया है. गाना दो महीने पहले हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ था . इस वीडियो सॉन्ग में अक्षरा सिंह ने खुद गाने के साथ – साथ अभिनय भी किया है . गाना इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है . गाने को देखने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गाने का निर्देशन और कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने किया है.

गाने ने पार किया पांच मिलियन व्यूज

अक्षरा सिंह हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है. इनकी चर्चा कभी अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर होती है. यह इन दिनों अपने गाने को लेकर काफी चर्चित है. उनका गाया गाना “यूपी बिहार लूटने “ में उन्होंने एक्ट भी किया है .यूट्यूब पर तेजी से यह वायरल हो रहा है . अब तक पांच मिलियन व्यूज पार कर चुका है . अक्षरा सिंह ना केवल गायकी में ही माहिर है , बल्कि कुशल अभिनेत्री भी है . इस गाने में मस्ती करते नजर आ रही अक्षरा सिंह कहती है कि “ दिल वालों के दिल का करार लूटने मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने”. अक्षरा सिंह उन अभिनेत्रियों में से है, जो लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने दर्शकों से जुड़ी रहती है. हाल में उनका नया गाना ” देसी दारू” रिलीज हुआ था. लोगों को गाना खूब पसंद आ रहा है. अक्षरा सिंह केवल अभिनय के क्षेत्र में नहीं बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी अपना कदम बढ़ाते नजर आ रही है .

Also Read: Bhojpuri News: अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म ‘कसमे वादे’ का ट्रेलर आउट, रक्षा गुप्ता के साथ जोड़ी मचाएगी धूम
सत्यमेव जयते फिल्म से करियर की शुरुआत

म्यूजिक वीडियो में गाने के साथ – साथ अक्षरा सिंह ने अभिनय भी किया है. लिरिक्स अजीत मंडल द्वारा लिखा गया है. जबकि, संगीतकार आर्या शर्मा है . निर्देशक मुदस्सर खान है. वहीं, कोरियोग्राफी मुदस्सर खान संग एलीयस कलनद कदेर , दर्शन मंडलीय , चांदनी नायथनी ने किया है . अक्षरा सिंह ने अपने करिअर की शुरुआत साल 2010 में सत्यमेव जयते फिल्म से की थी . इसमें वह रवि किशन के साथ काम करते नजर आई थी. उसके बाद 2011 में नाट्य फिल्म “प्राण जाए पर वचन न जाए “ में यह दिखी थी . टीवी सीरियल जैसे सर्विस वाली बहु ,पोरस , सूर्यपुत्र में भी उन्होंने अपने अभिनय का प्रदर्शन कर लोगों के दिल में अपनी एक अहम जगह बना ली है . आज वह भोजपुरी इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में से एक है .

रिपोर्ट: उजाली कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें