Loading election data...

Pawan Singh की ‘पावर स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, है उनकी बायोपिक!

पवन सिंह और मधु शर्मा की फिल्म 'पावर स्टार' का फर्स्ट लुक लॉन्च रविवार को होगा.

By Pallavi Pandey | June 24, 2024 1:00 PM

Pawan Singh के भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार होने पर आधारित उनकी बायोपिक फिल्म ‘पावर स्टार’ का फर्स्ट लुक रविवार को जारी किया जाएगा. यह फिल्म उनकी लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर बनाई गई है और रीयल लाइफ में जैसे पवन सिंह हैं, उन्हीं की प्रतिमा भी इस फिल्म में प्रकट होगी.

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही लोग पवन सिंह को ‘पावर स्टार’ कहने लगे हैं. सिल्वर स्क्रीन पर पवन सिंह और सुपर एक्ट्रेस मधु शर्मा की यह जोड़ी दर्शकों को पूरी तरह से मजा कराएगी. फिल्म ‘पावर स्टार’ एक बड़ा सरप्राइज होने वाली है, क्योंकि इसमें पवन सिंह पूरे जोर-शोर से आने वाले हैं, जो उनके फैंस को दीवाना बना देगा. निर्माता मधु शर्मा और समीर आफताब ने इस फिल्म के निर्माण में बहुत ही बड़ा रिस्क लिया है. उनका उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाने से ज्यादा एक अच्छी फिल्म प्रस्तुत करने का है. फिल्म निर्देशक फ़िरोज़ ख़ान ने इस फिल्म का उम्दा डायरेक्शन किया है और पवन सिंह की लाइफस्टाइल को बेहद शानदार तरीके से पेश किया है.

फ़िरोज़ खान हैं डायरेक्टर

भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ को मैड्ज मूवीज बैनर के तहत बड़े प्लैटफ़ॉर्म पर बनाया गया है. इसके निर्माता मधु शर्मा और समीर आफ़ताब हैं. इस फिल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज़ ख़ान ने संभाली है और उन्होंने एक हार्ट-टचिंग फिल्म का निर्माण किया है.

Pawan singh की 'पावर स्टार' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, है उनकी बायोपिक! 2

स्टार कास्ट में ये भी है

इस फिल्म में स्टार कास्ट में पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक नजर शामिल हैं. इसके अलावा, ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह, और आस्था सिंह भी इस फिल्म में विशेष भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म के डीओपी वासु हैं। इसका कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफ़ताब ने लिखी है, पटकथा और संवाद जावेद अहमद ने तैयार की हैं. जंगली म्यूजिक टीम मंदार ठाकुर, गौरी यादवाडकर, और नीलकंठ पंडित हैं. संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम ​​आकाश ने विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी, रोशन सिंह विश्वास, प्रिंस प्रियदर्शी द्वारा लिखे गानों को मधुर संगीत में पेश किया गया है. फिल्म का एडिटिंग गुरजेंट सिंह ने, एक्शन मास्टर एस. मल्लेश और कोरियोग्राफर संजीव शर्मा, प्रसून यादव, राहुल द्वारा किया गया है. कार्यकारी निर्माता मनोज रावले, लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान, और आर्ट डायरेक्टर शेरा हैं। कॉस्ट्यूम डिजाइनर विद्या-विष्णु द्वारा किया गया है. इस फिल्म का संगीत बहुत जल्दी ही टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी (जंगली म्यूज़िक) पर रिलीज होने वाला है.

Next Article

Exit mobile version