Bhojpuri Song: ‘कोरोना के मौसी जिंदाबाद’ गाना मचा रहा तहलका, बार-बार VIDEO को देख रहे लोग

Bhojpuri Song- कोरोना वायरस पर एक नया भोजपुरी गाना निकला हैं, जो यूट्यूब पर आते ही छा गया है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे है और साथ ही साथ शेयर भी.

By Divya Keshri | March 27, 2020 3:10 PM
an image

Bhojpuri new song: कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. बॉलीवुड सेलेब्स लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोई भी बाहर ना निकलें और अपने घरों में ही रहें. इस बीच कोरोना वायरस पर एक नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) निकला हैं, जो यूट्यूब (YouTube) पर आते ही छा गया है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे है और साथ ही साथ शेयर भी.

यह नया गाना सोशल मीडिया में खूब तहलका मचा रहा है. इस गाने के बोल ‘कोरोना के मौसी जिंदाबाद’ है औऱ इसे रामू सिंह ने गाया है. इस गाने को मिस्टर ब्रोदर ने लिखा है. गाने को अब तक 42 लाख व्यूज मिल चुके हैं और इसकी पॉपुलर्टी बढ़ती जा रही है.

कोरोना के मौसी जिंदाबाद गाना (corona ke mausi jindabad) भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के भतीजवा के मौसी जिंदाबाद की तर्ज पर बनाया गाया है. वहीं, सिर्फ भोजपुरी ही नहीं कोरोना को लेकर हिंदी पंजाबी, और राजस्थानी भाषा में भी कई गाने बन चुके हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.

इससे पहले मैथली ठाकुर ने भी कोरोना को लेकर एक गाना गया था. इसे मैथिली ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था. उनके गाने के बोल थे ‘कोरोना कोरोना ऐसी कोरोना’, जो मशहूर फिल्म ‘कुर्बानी’ के ‘लैला ओ लैला’ पर बनाया गया है. केवल 46 सेकंड के इस विडियो में अंत में मैथिली ने लोगों से सुरक्षित रहने और घर पर रहने की सलाह भी दी है. यह भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था.

बता दें कि कोरोना वायरस से भारत में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस बीमारी से 724 लोग संक्रमित हो चुके हैं. लॉकडाउन के तीसरे दिन भी कोरोना का कहर जारी रहा. गुरूवार को भारत में कोरोना वायरस के 88 नये मरीज मिले. जबकि इस बीमारी के कारण पिछले 24 घंटे में छह और मौतों की पुष्टि हुई है. हालांकि अब तक इस बीमारी से 44 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं.

Exit mobile version