19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song: मरून कलर सड़िया के बाद अब आ गया है सड़िया कलर आसमानी, यहां देखिए

Bhojpuri Song: भोजपुरी गाने का क्रेज विदेश में भी देखने को मिलता है. मरून कलर सड़िया के बाद अब सड़िया कलर आसमानी रिलीज हुआ है. चलिए देखते हैं...

Bhojpuri Song: भोजपुरी जगत में एक से बढ़कर एक गाने रिलीज होते रहते हैं जिसे लोग खूब पसंद भी करते हैं. हाल ही में मरून कलर सड़िया रिलीज हुआ था, जिसका क्रेज आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच सड़िया कलर आसमानी रिलीज हुआ है जो काफी ट्रेड में है. सड़िया कलर आसमानी को भी लोग पसंद कर रहे हैं. अगर आपने अभी तक इस गाने को नहीं सुना है तो यहां सुन सकते हैं.

भोजपुरी सॉन्ग सड़िया कलर आसमानी

मरून कलर सड़िया के बाद अब सड़िया कलर आसमानी सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेड हो रहा है. इस गाने में अभि और स्नेहा बकली को एक साथ देखा जा सकता है. यह भोजपुरी गाना भी बेहद शानदार है. सड़िया कलर आसमानी गाने को सिंगर सृष्टि भारती ने गाया है और कई हजार लोगों ने इसे देख और सुन भी लिया है.

Also Read: फूटकर रोईं अनुपमा की बेटी, सिर्फ 4 दिन में ही हुआ बुरा हाल

गाना सड़िया कलर आसमानी को मिल रहा है खूब प्यार

भोजपुरी गाना सड़िया कलर आसमानी को खूब प्यार मिल रहा है. इस मधुर गाने के गीतकार हैं रवि यादव और संगीत दिया है विक्की वॉक्स ने. जबकि निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. निर्देशक और कोरियोग्राफर छोटू लोहार ने किया है साथ ही सहायक कोरियोग्राफर मिथुन प्रमाणिक हैं.डीओपी और संपादन आरबीके एंटरटेनमेंट, मेकअप रवि सिंह सरदार, वेशभूषा मोनी डिजाइन, डीआई और जीएफएक्स भीमचंद्राय मुर्मू और निर्माता आरबीके एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें