17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song: गाना मरून कलर सड़िया 200 मिलियन के करीब, फैंस को खूब पसंद आ रहा आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी

Bhojpuri Song: भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को लोग सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि यह गाना 20 करोड़ के करीब पहुंच गया है.

Bhojpuri Song: भोजपुरी सॉन्ग का क्रेज दुनियाभर में छाया हुआ है. इन दिनों भोजपुरी गाना मरून कलर सड़िया सबसे अधिक देखा और सुना जा रहा है. गांव हो या शहर आपको हर गली में मरून कलर सड़िया गाने का धुन सुनने को मिल जाएगा. इस गाने ने यूट्यूब पर अपना नया रिकॉर्ड बना लिया है. मरुन कलर सड़िया गाना यूट्यूब पर 200 मिलियन के करीब पहुंच गया है. चलिए जानते हैं विस्तार से…

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया

भोजपुरी फिल्म फसल का गाना मरून कलर सड़िया फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस सॉन्ग में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की कमेस्ट्री देखने को मिल रही है.  मरून कलर सड़िया 200 मिलियन व्यूज यानी 20 करोड़ व्यूज के करीब पहुंच गया है.

फिल्म फसल का गाना

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को सबसे अधिक लाइक किया जा रहा है. शादियों में सबसे अधिक लोग इसे ही बजा रहे हैं. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल निरहुआ खेत में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें आम्रपाली दुबे मरून कलर की साड़ी पहनी हुई दिख रही हैं और निरहुआ उन्हें देखकर मरून कलर सड़िया गाना गा रहे हैं. भोजपुरी फिल्म फसल का यह सॉन्ग लोगों को अच्छा लग रहा है. भोजपुरी फिल्म फसल के रिलीज होने के बाद मरून कलर सड़िया को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने को नीलकमल सिंह और कल्पना पटवारी ने गाया है और म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा और ओम झा ने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें